{"_id":"68d8cce50fc85b801d01340a","slug":"vlf-mobster-135-performance-scooter-launch-india-price-features-specifications-2025-09-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VLF Mobster 135: स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ 125cc स्कूटर, Hero और TVS से होगी टक्कर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
VLF Mobster 135: स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ 125cc स्कूटर, Hero और TVS से होगी टक्कर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 28 Sep 2025 11:21 AM IST
सार
VLF ने भारतीय बाजार में अपना पहला परफॉर्मेंस स्कूटर Mobster लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर दमदार डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ TVS, Hero और Aprilia जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा।
विज्ञापन
VLF Monster 135
- फोटो : VLF India
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय स्कूटर बाजार में अब एक नया और आकर्षक विकल्प जुड़ गया है। इटालियन टू-व्हीलर कंपनी VLF ने भारत में अपना पहला परफॉर्मेंस स्कूटर Mobster 135 को उतार दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही यह मॉडल प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में TVS NTorq 150, Hero Xoom 160, Aprilia SR 175 और Yamaha Aerox 155 जैसे पॉपुलर स्कूटर्स को सीधी चुनौती देगा।
VLF Mobster 135- डिजाइन और स्टाइलिंग
Mobster का डिजाइन बाकी 125cc स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। इसे इटैलियन डिजाइनर Alessandro Tartarini ने तैयार किया है। इसका लुक एडवेंचर स्कूटर और स्ट्रीटफाइटर का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसमें ट्विन LED हेडलैम्प्स, DRLs, ऊंचा फ्लाईस्क्रीन और एक्सपोज़्ड हैंडलबार दिया गया है। स्पोर्टी लुक देने के लिए साइड पैनल्स में शार्प डिजाइन दिया गया है। वहीं, सीट कॉम्पैक्ट डिजाइन में है। ग्राहकों को यह स्कूटर दो रंगों- रेड और ग्रे में मिलेगा। इसमें 12-इंच अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनमें फ्रंट पर 120 सेक्शन और रियर पर 130 सेक्शन टायर मिलते हैं।
VLF Mobster 135- फीचर्स
VLF Mobster 135 को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे इल्यूमिनेटेड स्विचगियर से ऑपरेट किया जा सकता है। स्कूटर में की-लेस इग्निशन और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है। स्कूटर में पूरी लाइटिंग LED में है। यह भारत का पहला 135cc स्कूटर है जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 46 kmpl का माइलेज देगा और इसमें 8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
VLF Mobster 135- इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
VLF Mobster को पावर देने के लिए इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स का सेटअप दिया गया है, जिससे राइड क्वालिटी बेहतर बनती है।
VLF Mobster 135 के राइवल्स
कंपनी नवंबर से स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी और इसे देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय बाजार में यह नया परफॉर्मेंस स्कूटर Hero Xoom 160, TVS NTorq 150, Aprilia SR 175 और Yamaha Aerox 155 जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा।
VLF Mobster 135- डिजाइन और स्टाइलिंग
Mobster का डिजाइन बाकी 125cc स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। इसे इटैलियन डिजाइनर Alessandro Tartarini ने तैयार किया है। इसका लुक एडवेंचर स्कूटर और स्ट्रीटफाइटर का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसमें ट्विन LED हेडलैम्प्स, DRLs, ऊंचा फ्लाईस्क्रीन और एक्सपोज़्ड हैंडलबार दिया गया है। स्पोर्टी लुक देने के लिए साइड पैनल्स में शार्प डिजाइन दिया गया है। वहीं, सीट कॉम्पैक्ट डिजाइन में है। ग्राहकों को यह स्कूटर दो रंगों- रेड और ग्रे में मिलेगा। इसमें 12-इंच अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनमें फ्रंट पर 120 सेक्शन और रियर पर 130 सेक्शन टायर मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
VLF Mobster 135- फीचर्स
VLF Mobster 135 को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे इल्यूमिनेटेड स्विचगियर से ऑपरेट किया जा सकता है। स्कूटर में की-लेस इग्निशन और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है। स्कूटर में पूरी लाइटिंग LED में है। यह भारत का पहला 135cc स्कूटर है जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 46 kmpl का माइलेज देगा और इसमें 8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
VLF Mobster 135- इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
VLF Mobster को पावर देने के लिए इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स का सेटअप दिया गया है, जिससे राइड क्वालिटी बेहतर बनती है।
VLF Mobster 135 के राइवल्स
कंपनी नवंबर से स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी और इसे देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय बाजार में यह नया परफॉर्मेंस स्कूटर Hero Xoom 160, TVS NTorq 150, Aprilia SR 175 और Yamaha Aerox 155 जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा।