सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   what are scrambler bikes know why it is so popular in foreign countries

Scrambler Bikes: स्ट्रीट और ऑफरोड बाइक का मिला-जुला रूप, जानिए क्या होते हैं स्क्रैम्बलर बाइक

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 21 May 2025 06:30 PM IST
सार

What Are Scrambler Bikes: स्क्रैम्बलर बाइक्स इन दिनों मार्केट में खूब पॉपुलर हो रहे हैं। ये बाइक थोड़े अजीब दिखते हैं, लेकिन जब सड़कों पर चलते हैं तो लोग इन्हें बिना मुड़कर देखे नहीं रह सकते हैं। आज समझिए कि स्क्रैम्बलर बाइक क्या होते हैं और इनकी शुरूआत कहां से हुई।

विज्ञापन
what are scrambler bikes know why it is so popular in foreign countries
Scrambler Bike - फोटो : Triumph
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों स्क्रैम्बलर बाइक्स काफी चर्चा में हैं। हर साल कोई न कोई कंपनी अपनी स्क्रैम्बलर बाइक मार्केट में उतार ही देती है। स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों को मिशन इम्पॉसिबल जैसी कई फिल्मों में भी दिखाया गया है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड और ट्रायंफ जैसी कंपनियों के स्क्रैम्बलर बाइक्स मार्केट पर छाए हुए हैं। तो क्या होते हैं स्क्रैम्बलर बाइक्स, आइए आज इसकी पड़ताल करते हैं।


मार्केट में आज के समय में मोटरसाइकिल्स के कई सेगमेंट मार्केट में मौजूद हैं, जिनमें से एक है Scrambler बाइक। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल होती है जो खास तौर पर ऑन-रोड और हल्के ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जाती है। इसका डिजाइन क्लासिक और रेट्रो लुक वाला होता है, लेकिन इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये बाइक ऐसे लोग खरीदते हैं जो अपनी बाइक को पक्की सड़कों पर चलाने के साथ-साथ हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग भी करना पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

what are scrambler bikes know why it is so popular in foreign countries
2025 Ducati Scrambler Full Throttle - फोटो : Ducati India
कैसा होता है Scrambler बाइक का डिजाइन?
Scrambler बाइक्स का डिजाइन काफी अनोखा होता है। इसमे आमतौर पर ऊंचे एग्जॉस्ट, नॉबी टायर्स (मोटे और उभरे हुए पैटर्न वाले टायर), बड़ा हैंडलबार और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसका उद्देश्य होता है कि यह बाइक हल्की ऑफ-रोड कंडीशन जैसे कच्चे रास्ते, मिट्टी या बजरी वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाई जा सके। इसके साथ ही इसका लुक भी आकर्षक और पुरानी रेट्रो बाइक्स जैसा होता है।

कहां से आया Scrambler का कॉन्सेप्ट?
स्क्रैम्बलर बाइक्स की शुरुआत 1960 के दशक में यूरोप से हुई थी। उस समय लोग अपनी स्ट्रीट बाइक्स को मॉडिफाई करके उन्हें ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार करते थे। धीरे-धीरे इस स्टाइल को कंपनियों ने अपनाया और Scrambler नाम से प्रोडक्शन बाइक्स बननी शुरू हो गईं। यूरोप के कई देशों में खराब रास्तों पर की जाने वाली बाइक रेसिंग काफी लोकप्रिय है। इसमें स्क्रैम्बलर बाइक्स का ही इस्तेमाल होता है।

what are scrambler bikes know why it is so popular in foreign countries
Royal Enfield Scram 440 - फोटो : Royal Enfield
भारत में कौन-कौन सी Scrambler बाइक्स उपलब्ध हैं?
भारत में Royal Enfield Scram 411, Ducati Scrambler, Yezdi Scrambler, Triumph Scrambler जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। इनकी कीमत और परफॉर्मेंस अलग-अलग रेंज में मिलती है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं।

किसके लिए है Scrambler बाइक?
अगर आप ऐसे राइडर हैं जो शहर में डेली कम्यूट के साथ-साथ कभी-कभी ऑफ-रोडिंग भी करना पसंद करते हैं, तो Scrambler आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed