सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Chirag Paswan party distanced from NDA in Vaishali: Press conference on caste census, LJP Ramvilas

Bihar Election: चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए से बनाई दूरी, अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा नेताओं ने?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 02 May 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार

जातीय गणना को लेकर आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रेस वार्ता में चिराग पासवान की पार्टी के नेताओं के नहीं दिखने से सियासत गरमा गई है। विपक्ष का कहना है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

Bihar: Chirag Paswan party distanced from NDA in Vaishali: Press conference on caste census, LJP Ramvilas
वैशाली की प्रेस कांफ्रेंस। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जातीय गणना पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना क्रेडिट लेने में लगी हुई है। पार्टी के आला कमान ने हर जिले में प्रवक्ता एवं पार्टी के नेताओं को भेज कर प्रेस कांफ्रेंस करने का आदेश आला कमान दिया है। इसी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर दो तस्वीर वैशाली जिले से सामने आई। पहली तस्वीर में सभी एनडीए के घटक दल के प्रमुख नेता दिख रहे हैं। इनलोगों ने सर्किट हाउस में साथ मिलकर प्रेस वार्ता की। इसमें भाजपा, जदयू, हम, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ताओं ने जातीय गणना को लेकर अपनी उपस्थिति एवं अपनी उपलब्धि गिनाई। इसमें चिराग पासवान की पार्टी के एक भी नेता नहीं दिखे।

Trending Videos


इधर, एनडीए की प्रेस वार्ता के कुछ देर बाद ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं ने अलग से हाजीपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली। लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने अपनी पार्टी की उपलब्धि एवं अपने नेता चिराग पासवान को जातीय गणना का क्रेडिट देते दिखे। अब इन दो तस्वीरों ने सियासत गरमा दी। विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 क्रेडिट को लेकर मची होड़, NDA ने कांग्रेस-RJD को बताया जाति जनगणना विरोधी पार्टी, जानें क्यों?


 

Bihar: Chirag Paswan party distanced from NDA in Vaishali: Press conference on caste census, LJP Ramvilas
वैशाली में लोजपा (रामविलास) की प्रेस वार्ता। - फोटो : अमर उजाला
जदयू ने कहा- एनडीए एकजुट है
इधर, हाजीपुर पहुंचे जदयू के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन से एनडीए की प्रेस वार्ता में चिराग की पार्टी के नेताओं के नहीं दिखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि कोई काम में व्यस्त होंगे लेकिन एनडीए एकजुट है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता मुकेश पासवान ने इस सवाल पर कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है।

एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है
इधर, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन ने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। अगर सब कुछ ठीक होता तो दो तस्वीर सामने नहीं आती। स्वाभाविक सी बात है जिस प्रकार की तस्वीर हाजीपुर से सामने निकल कर आई और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ] जिसमें पार्टी के नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने जिले में उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है। इससे यह बात साफ हो गई कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed