{"_id":"680a59aea7e030175d0695c7","slug":"bihar-election-2025-congress-party-mla-tausif-alam-joins-aimim-party-kishanganj-bihar-2025-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025 : चार बार विधायक रह चुके आलम अब असद्दुदीन ओवैसी के साथ, बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025 : चार बार विधायक रह चुके आलम अब असद्दुदीन ओवैसी के साथ, बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 24 Apr 2025 09:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : बिहार विधान सभा चुनाव में अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। चार बार विधायक रह चुके कांग्रेस के विधायक ने पार्टी को अलविदा कहते हुए असद्दुदीन ओवैसी के साथ हो लिए हैं।

असद्दुदीन ओवैसी के साथ तौसीफ आलम
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos
विस्तार
वफ्फ बिल पास होने के बाद से ही किशनगंज में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। शुरूआती समय में जदयू के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। अब 4 बार विधायक रह चुके कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए एआईएमआईएम पार्टी का दामन थाम लिया है। इस बात की जानकारी तौसीफ आलम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए दी है। तौसीफ आलम के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को लगा बड़ा झटका लगा है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह खबर भी पढ़िए -Bihar News : तेजस्वी यादव ने आतंकी हमले पर उठाये सवाल, कहा- किसकी नाकामी से हुई यह घटना; लापरवाही भी की
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट किया है। उस तस्वीर में एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ हाथ मिलाते हुए दिख रहे है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन भी शामिल भी दिख रहे हैं। जहां उन्होंने फेसबुक में पोस्ट करते हुए कहा कि "देश के हालात देखते हुए Aimim पार्टी जॉइन किया।"
हालाकि उनके एआईएमआईएम पार्टी में शामिल होने के अनुमान पहले से लगाए जा रहे थे। हाल में उन्होंने अपने प्रेस वार्ताओं में कांग्रेस छोड़ने का इशारा किया था। दरअसल कई राजनीतिक जानकारों का यह मानना है कि बहादुरगंज विधानसभा में वर्तमान में अभी राजद के विधायक अंजार नईमी है, और पार्टी इस बार गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। ऐसे में पार्टी से उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है और Aimim में शामिल हो गए है।
यह खबर भी पढ़िए -Bihar : दूल्हे को नसीब हुई वरमाला, फिर बगैर दुल्हन लौटी बारात; बिहार में फिर सामने आयी अलग तरह की घटना