Bihar News : अब तेजस्वी यादव की पत्नी सक्रिय; पहले ससुर लालू यादव, फिर पति के लिए शेयर किए नए अंदाज में जज्बात
Bihar : फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सियासत सरगर्मी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 'खेला' के साथ अब पोस्टरों का सहारा ले रहे हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और राजनीतिक पोस्ट के साथ लोगों को जुड़ने की अपील कर रही हैं।
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर में एक और राजनीतिक रूप से सक्रिय सदस्य का प्रादुर्भाव हुआ है। वह राजनीतिक घराने से नहीं, लेकिन लालू यादव की छोटी बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी बनने के बाद पहली बार जब महागठबंधन की सरकार खत्म हुई तो उन्होंने कमान थाम ली। जी, बात राजश्री यादव की हो रही है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले राजश्री राजनीतिक रूप से सक्रिय हुई हैं। ससुर लालू प्रसाद यादव को किंग मेकर लिखा। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बताये जा रहे हैं।
जानिए राजश्री यादव ने क्या लिखा है सोशल मीडिया पर
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने सोशल मीडिया पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक फोटो लगाया है जिसमें लालू यादव को किंगमेकर बताया जा रहा है। उस फोटो के साथ लिखा है कि "14 विधायक नहीं पहुंचे का हो हल्के में लिया था, असली किंग मेकर तो लालू प्रसाद यादव जी ही रहेंगे। आगे लिखा है कि 12 तारीख को पलटूराम को पटखनी लगने वाली है।"
वीडियो भी लगाया है
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने सोशल मीडिया पर एक एडिट किया हुआ वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें तेजस्वी यादव किसी कार्यक्रम में हैं। वीडियो में नेपथ्य से आवाज आ रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि "सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्दी। और सीएम साहब ? सीएम साहब तो गये समझिये। अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं।"
तेजस्वी यादव का भी वीडियो हुआ था वायरल
फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले की शाम का वीडियो भी रविवार को वायरल हुआ। यह वीडियो तेजस्वी यादव के आवास का है। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करने की जद्दोजदह के बीच तेजस्वी यादव के आवास पर राजद के सारे विधायक और एमएलसी को बुलाकर रखा गया था। इस वीडियो में एक गायक दिख रहा है, जो गिटार बजाते हुए गाना गा रहा है। वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ पूर्व सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद के कई अन्य विधायक बैठे दिख रहे हैं।