सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : bihar business connect 2024 pranav adani investment proposal bihar adani share in jobs in bihar

Bihar News : '25 हजार रोजगार दिए, नए निवेश से 27 हजार लोगों को और जोड़ेंगे'- प्रणव अदाणी ने बताई पूरी प्लानिंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 20 Dec 2024 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Business Connect 2024 : "हम बिहार में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने योजना लेकर चल रहे हैं।"- यह कहते हुए प्रणव अदाणी ने एक साथ ढेर सारी उम्मीदें जगा दीं।

Bihar News : bihar business connect 2024 pranav adani investment proposal bihar adani share in jobs in bihar
बिहार को लेकर क्या वास्तविकता और क्या संभावनाएं बताई प्रणव अदाणी ने, पूरा संदेश पढ़ें। - फोटो : amar ujala digital
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बिहार की राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहाने देश-विदेश के करीब 800 बिजनेसमैन जुटे। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के नाम से पटना के ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के मशहूर उद्योगपति प्रणव अदाणी ने बिहार सरकार और बिहार के माहौल की खुले मन से प्रशंस की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृष्टिकोण से पूरे देश के लिए लाभकारी विकास का एक मॉडल तैयार हुआ है। यही कारण है कि अदाणी समूह ने अबतक यहां 25 हजार रोजगार दिए हैं और नए निवेश के जरिए 27 हजार लोगों को अवसर देने की तैयारी है। उन्होंने बिहार में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने योजना की जानकारी देकर एक बड़ी उम्मीद भी जताई।

Trending Videos


प्रणव अदाणी का संदेश, उन्हीं की जुबानी पढ़िए
प्रसिद्ध उद्योगपति प्रणव अदाणी ने बिहार के माहौल को लेकर कहा- "मैं बिहार सरकार को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र से इतने प्रभावशाली लोगों को एक मंच पर लाने का काम किया है।बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य के हर क्षेत्र में बदलाव हो रहा है, विशेष रूप से शासन व्यवस्था, व्यापार करने में आसानी, स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच, सामाजिक सुधार, कानून और व्यवस्था, शिक्षा और साक्षरता, महिलाओं और वंचितों का सशक्तिकरण के क्षेत्र में। और इस आयोजन के संदर्भ में, इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास आपके नेतृत्व की खास पहचान बन चुका है। माननीय मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण से पूरे देश के लिए लाभकारी विकास का एक मॉडल तैयार हुआ है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अदाणी ग्रुप, बिहार के लिए आपके दृष्टिकोण से बहुत प्रेरित है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि हम बिहार के सबसे बड़े निजी निवेशक हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


बिहार के लिए क्या किया, क्या करेंगे- यह बताया
प्रणव अदाणी ने अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि अबतक क्या किया है और आगे क्या करेंगे। उन्होंने कहा- "पिछले साल आयोजित हुए बिहार बिज़नेस कनेक्ट में, मैंने आपसे वादा किया था कि मैं बिहार में हमारी प्रगति के बारे में आपको जानकारी देता रहूंगा। आज मैं आपको हमारे मौजूदा और भविष्य की निवेश योजनाओं के बारे में बताना चाहता हूं। पांच महीने पहले, जुलाई के अंत में, हमने बिहार में एक और नए क्षेत्र में प्रवेश किया था जब आपने दो साल पहले एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण के बाद, हमारी पहली ग्रीनफील्ड सीमेंट परियोजना की नींव रखी थी। यह परियोजना वारिसलीगंज में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट है। हमारी योजना बिहार में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर, कई चरणों में 10 एमएमटीपीए क्षमता का सीमेंट उत्पादन स्थापित करने की है। इससे बिहार के नागरिकों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 9,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।"

उन्होंने बताया- "हमने तीन क्षेत्रों, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स में, अब तक लगभग 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है और प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से करीब 25,000 लोगों को रोजगार दिया है। अब हम इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने जा रहे हैं। इससे न केवल हमारी भंडारण और प्रबंधन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ईवी, सीजीडी और सीबीजी क्षेत्रों में भी हमारी उपस्थिति बेहतर होगी। इसके साथ ही इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 27,000 अतिरिक्त स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। हम बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में संभावित रूप से 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए आपकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एक अन्य क्षेत्र जिसमें हम निवेश कर रहे हैं वह स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग है। जैसे-जैसे बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है, हम पांच शहरों - सिवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत-निगरानी को ऑटोमेट करने के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस प्रकार हम प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा करेंगे।"


जो आकार लेना बाकी है, लेकिन बड़ी उम्मीद जगा रहा
उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बताईं, जो बिहार में बाकी निवेशकों को भी उत्साहित करेगी और राज्य सरकार के लिए भी मायने रखती है। उन्होंने कहा- "हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश के रास्ते तलाश रहे हैं। हमारी योजना 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की है। हमें उम्मीद है कि इतनी बड़ी परियोजना से प्री-कमीशनिंग फेज में कम से कम 12,000 नौकरियों और ऑपरेशनल फेज के दौरान लगभग 1,500  नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे।"
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कही यह बातें
अपने संबोधन के अंत में प्रणव अदाणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जातते हुए कहा- "बिहार में व्यवसायिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निरंतर ध्यान रखना और अत्यधिक कुशल और प्रेरित अधिकारियों की आपकी टीम की मेहनत व समर्पण, प्रदेश में आने वाले वर्षों में भारी निवेश का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। अदाणी समूह इस निरंतर समर्थन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता है। हमें बिहार के साथ मिलकर काम करने और बिहार के विकास में योगदान देने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी आपका आभारी हूँ।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed