{"_id":"681a18b479f53567a30a8c83","slug":"bihar-news-bihar-won-two-silver-medals-khelo-india-games-khelo-india-2025-patna-bihar-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khelo India Youth Games : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने खोला खाता, बेटियों ने जीते दो सिल्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khelo India Youth Games : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने खोला खाता, बेटियों ने जीते दो सिल्वर
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 06 May 2025 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे दिन बिहार ने दो सिल्वर मेडल जीतकर खाता खोल दिया है। ट्रैक साइकिलिंग टीम स्प्रिंट में बिहार की शालिनी कुमारी, अमृता कुमारी और सुहानी कुमारी ने मिलकर पदक जीता है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos
विस्तार
राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के साइक्लिंग मुकाबलों के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। हर्षिता ने 500 मीटर टाइम ट्रायल और 7.5 किमी स्क्रैच रेस में दबदबे के साथ जीत हासिल की। हर्षिता 2025 जूनियर ट्रैक एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप में चार पदक जीत चुकी हैं। वह टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप में जगह बनाई थी। अब उन्होंने 500 मीटर टाइम ट्रायल में 38.631 सेकंड का समय निकालकर महाराष्ट्र की आकांक्षा म्हात्रे (38.742) और तमिलनाडु की एस थबीथा (39.454) को पीछे छोड़ दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें -India Mock Drill : हमले से पहले करें मॉक ड्रिल, डीएम और एसपी ने दिए निर्देश; बताया-क्या करें क्या न करें
विज्ञापन
विज्ञापन
हर्षिता ने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में 11:50.973 के समय के साथ बिहार की सुहानी कुमारी को पछाड़ते हुए पहला स्वर्ण पदक जीता। सुहानी ने 11:51.558 में रजत और म्हात्रे ने 11:51.649 में कांस्य पदक जीता। हर्षिता ने पदक वितरण के बाद कहा, "मैं अपने चचेरे भाई आदित्य जाखड़ के साथ स्वर्ण जीतकर खुश हूं।"
यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सीएम आवास का कर रहे थे घेराव
मेजबान बिहार ने सुहानी कुमारी की 7.5 किमी स्क्रैच रेस में रजत और टीम स्प्रिंट में दूसरा रजत जीतकर पदक खाता खोला। टीम में अमृता कुमारी, शालिनी कुमारी और सुहानी शामिल थीं। इस मौके पर सुहानी (17) ने कहा, "पहले दिन बिहार के लिए दो पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे खुशी है कि मैंने हमारे खाते की शुरुआत की। हमारी जीत सभी को प्रेरित करे। हमने अच्छी ट्रेनिंग की और प्रतियोगी बहुत अच्छे हैं। उनके साथ खेलना नया अनुभव है।"
लड़के
टाइम ट्रायल (1000 मीटर): 1. आदित्य जाखड़ (राजस्थान) 1:06.675; 2. साहिब प्रताप सिंह सरकारिया (राजस्थान) 1:08.644; 3. जी साई चरण यादव (तेलंगाना) 1:09.056
स्क्रैच रेस (10 किमी): 1. सिद्धेश सरजेराव घोरफड़े (महाराष्ट्र) 13:26.584; 2. महावीर सारण (राजस्थान) 13:26.601; 3. थौनाओजम ज्ञानंता सिंह (मणिपुर) 13:27.933
टीम स्प्रिंट (3 लैप): फाइनल: झारखंड (अर्जुन कुमार, निखिल लोहरा, बिकाश उरांव) 48.868 ने मणिपुर (कोंथौजम लांचेनबा सिंह, थौनाओजम ज्ञानंता सिंह, हुईड्रोम सूरज सिंह) 50.156 को हराया; कांस्य: अंडमान-निकोबार (माइकल, रोनी माइसलाप, चेम्बरलाइन) 50.471 ने राजस्थान (दिनेश गट, आदित्य जाखड़, ओमप्रकाश गट) 50.648 को हराया
लड़कियां
टाइम ट्रायल (500 मीटर): 1. हर्षिता जाखड़ (राजस्थान) 38.631; 2. आकांक्षा म्हात्रे (महाराष्ट्र) 38.742; 3. एस थबीथा (तमिलनाडु) 39.454
स्क्रैच रेस (7.5 किमी): 1. हर्षिता जाखड़ (राजस्थान) 11:50.973; 2. सुहानी कुमारी (बिहार) 11:51.558; 3. आकांक्षा म्हात्रे (महाराष्ट्र) 11:51.649
टीम स्प्रिंट (3 लैप): फाइनल: झारखंड (सबिना कुमारी, संजू कुमारी, सिंधु लता हेम्ब्रम) 56.283 ने बिहार (अमृता कुमारी, शालिनी कुमारी, सुहानी कुमारी) 57.606 को हराया; कांस्य: तमिलनाडु (जयज्योत्सना, जे निरलमाथी, एस थबीथा) 57.614 ने महाराष्ट्र (आकांक्षा म्हात्रे, श्रावणी कसर, असावरी अनिल राजमाने) 58.069 को हराया।