{"_id":"681cabfdc754f3d4ca0c13a2","slug":"bihar-news-huge-fire-broke-out-in-sadar-hospital-araria-bihar-police-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : सदर अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी; अग्निशमन पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : सदर अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी; अग्निशमन पहुंची
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 08 May 2025 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : अचानक धुआं देखकर लोग चिल्लाने लगे। किसी को कुछ समझ में आता तब तक आग कि लपटें भी तेज हो गयीं। लोग इधर-उधर भागने लगे। मरीज और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया।

अस्पताल में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos
विस्तार
अररिया सदर अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अग्निशमन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
विज्ञापन
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें -Bihar Election 2025 : फिर बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहतास में तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरानी इमारत में अचानक लगी आग
अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में स्थित पुरानी इमारत में अचानक आग लग गई। पहले धुआं दिखाई पड़ा और फिर आग की तेज लपटें दिखाई पड़ने लगी। आग लगते देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे। देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोग आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बुझने के बजाय और तेज हो गयी।
यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : 'तेज प्रताप हसनपुर से लापता, तेजस्वी राघोपुर विधानसभा के लिए नहीं पक्का'- जदयू ने क्यों कहा ऐसा?
अग्निशमन टीम के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिस वजह से लोगों में इस बात का आक्रोश भी था। अग्निशमन के आने से पहले ही वहां मौजूद लोग और आसपास के दुकानदार बाल्टी लेकर आग बुझाने लगे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने आग लगने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं निश्चित समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पायी, जिस वजह से काफी नुकसान हुआ। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन