सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Khelo India games khelo india youth khelo india 2025 Archery football and swimming competitions

Khelo India Games : कबड्डी के मैट पर बिहार के लड़कों ने दिखाया दम, बालिका वर्ग में हरियाणा ने पंजाब को हराया

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना / भागलपुर / गया / बेगूसराय / नालंदा Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Mon, 05 May 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News : बिहार में पहली बार 'खेलो इंडिया' हुआ है। रविवार को उद्घाटन के बाद आज असल मुकाबलों की शुरुआत हो गई। पांच जिलों में अलग-अलग खेलों का मुकाबला हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया।

Bihar News : Khelo India games khelo india youth khelo india 2025 Archery football and swimming competitions
वॉलीबॉल खेलती महिला खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

खेलो इंडिया यूथ गेम के दूसरे दिन सुबह से ही खेल की शुरुआत हो गई। यह खेल सुबह 7:30 से शुरू हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने  बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। बेगूसराय के यमुना भगत स्टेडियम में सुबह 7:30 से फुटबॉल खेल शुरू हुआ। वहीं 7:55 से गया के स्विमिंग पूल में तैराकी की प्रतियोगिता शुरू हुई। सेपक टेकराव खेल पटना के बीएसएपी 5 इनडोर स्टेडियम में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से वोलीबॉल खेल की शुरुआत हुई।गया के ओपन ग्राउंड में 9:25 बजे सुबह से खो-खो खेल शुरू हुआ ।राजगीर के इनडोर कॉम्प्लेक्स हॉल-2 में सुबह 10 बजे से कबड्डी खेल शुरू हुआ, जबकि भागलपुर जिले के सैंडिस कंपाउंड में दोपहर के बाद शाम में 3 बजे से तीरंदाजी की प्रतियोगिता शुरू हुई।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज; पीएम मोदी बोले- बिहार के वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Bihar News : Khelo India games khelo india youth khelo india 2025 Archery football and swimming competitions
खेलो इंडिया - फोटो : अमर उजाला डिजिटल

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के साथ बिहार को खेल के मैदान में अपने खेल कौशल का परचम लहराने का अवसर जो प्राप्त हुआ है। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कबड्डी के बालक वर्ग में सोमवार को बिहार ने गोवा को एकतरफा मैच में 88 के मुकाबले 14 अंकों से रौंद दिया। जबकि बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने एक कांटे के मुकाबले में तमिलनाडु को 28-26 से पराजित कर किया। 

यह खबर भी पढ़ें -NEET 2025: ₹20-30 लाख में नीट परीक्षा पास... विक्रम भी संजीव मुखिया से जुड़ा तो नहीं! बिहार में भी खेल

 हरियाणा के बालक टीम ने कर्नाटक को 57-30 से हराकर गोल्ड बचाने की अपनी मुहिम की मजबूत शुरुआत की है। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा की लड़कियों की टीम को पंजाब के खिलाफ 33-32 से जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पंजाब ने आखिरी पलों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। उधर, कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग दोनों ही मुकाबलों में छत्तीसगढ़ को हार का सामना करना पड़ा। बालिका वर्ग में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 अंकों से पराजित किया। राजस्थान की बालिका टीम मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ पर 22-18 से बढ़त बना चुकी थी। इस मुकाबले के दूसरे हाफ में राजस्थान की लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को दो बार आल आउट करने में सफलता हासिल की। इसी तरह, बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश ने भी छत्तीसगढ़ को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 43-37 अंकों से शिकस्त दे दी। जबकि मुकाबले के पहले हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम आंध्र प्रदेश पर 15-18 से बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन आंध्रप्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ को दो बार आल आउट कर दिया और इस मुकाबले को 43-37 अंकों के साथ अपने नाम कर लिया।
वॉलीबाल में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को दी मात 

यह खबर भी पढ़ें -Murder Case : दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को क्यों मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा

इधर, पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल के मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर ने बॉयज ग्रुप-ए में उत्तराखंड को 3-2 (18-25, 25-20, 16-25, 27-25, 15-9) से हराया। गर्ल्स ग्रुप-बी में गुजरात ने केरल को 3-0 (25-12, 18-25, 25-18, 25-19) से हराया। अन्य गर्ल्स मैचों में, वेस्ट बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से हराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed