{"_id":"681c99659971ea71f6003a9f","slug":"bihar-news-teen-dies-after-being-hit-by-a-speeding-truck-angry-people-blocked-the-road-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 08 May 2025 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर की तरफ से गलत साइड से आ रही एक ट्रक ने 14 साल के किशोर हिमांशु कुमार को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से किशोर की मौत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर की तरफ से गलत साइड से आ रही एक ट्रक ने 14 साल के किशोर हिमांशु कुमार को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हिमांशु भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुर गांव का रहने वाला था और दौलतपुर गांव में अपने नानी के श्राद्ध में शामिल होने आया था।
हादसे के समय वह फल खरीदने के लिए चौक पर गया था। तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची टीम
सूचना मिलने पर सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: राहत और बचाव के लिए तुरंत पहुंची NDRF, जीआरपी और आरपीएफ की टीम, तत्काल पहुंचाई राहत
विज्ञापन
Trending Videos
हादसे के समय वह फल खरीदने के लिए चौक पर गया था। तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची टीम
सूचना मिलने पर सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: राहत और बचाव के लिए तुरंत पहुंची NDRF, जीआरपी और आरपीएफ की टीम, तत्काल पहुंचाई राहत