{"_id":"681dab252432714b0502b75c","slug":"bloody-clash-in-saidpur-hostel-student-chandan-shot-dead-accused-absconding-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सैदपुर हॉस्टल में खूनी झड़प, छात्र चंदन की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सैदपुर हॉस्टल में खूनी झड़प, छात्र चंदन की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में स्थित सैदपुर हॉस्टल में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई। यहां हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में स्थित सैदपुर हॉस्टल में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई। यहां हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना छात्रों के आपसी झगड़े के चलते हुई। गोली चलाने वाला छात्र वारदात के बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुराचार, आरोपी फरार; पुलिस ने शुरू की तलाशी
आपसी झगड़े में हुई छात्र की हत्या
पटना सिटी के सैदपुर हॉस्टल में हुए छात्र हत्याकांड को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ASP पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गोली मार दी गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चंदन के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, यह घटना छात्रों के आपसी झगड़े के चलते हुई। गोली चलाने वाला छात्र वारदात के बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुराचार, आरोपी फरार; पुलिस ने शुरू की तलाशी
आपसी झगड़े में हुई छात्र की हत्या
पटना सिटी के सैदपुर हॉस्टल में हुए छात्र हत्याकांड को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ASP पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गोली मार दी गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चंदन के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।