सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Samastipur: Vijay Sinha says DNA of those who oppose Indianness will be destroyed, Sanatan culture statement

Bihar: विजय सिन्हा बोले- भारतीयता से विरोध करने वालों का खत्म कर दिया जाएगा DNA, सनातन संस्कृति पर फिर यह कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 28 Apr 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Samastipur News: विजय सिन्हा ने कहा कि सभी लोग मां भारती की धरती पर जन्मे हैं। क्षेत्र, भाषा, जाति और धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन मूल रूप से सभी के डीएनए में भारतीयता है। डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि जो भारतीयता का भाव रखेगा, वही सुरक्षित रहेगा।

Samastipur: Vijay Sinha says DNA of those who oppose Indianness will be destroyed, Sanatan culture statement
प्रेसवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि सनातन संस्कृति सृष्टि के आरंभ से ही सभी मनुष्यों का उद्गम स्थल रही है। उन्होंने कहा कि चाहे धर्म या पंथ अलग-अलग क्यों न हों, लेकिन मूल आधार सनातन संस्कृति ही है। विजय सिन्हा ने कहा कि कुछ धर्म 1400, 2000 या 3000 वर्षों से अस्तित्व में हैं, जबकि सनातन संस्कृति हजारों वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है।

Trending Videos

 
विजय सिन्हा ने कहा कि सभी लोग मां भारती की धरती पर जन्मे हैं। क्षेत्र, भाषा, जाति और धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन मूल रूप से सभी के डीएनए में भारतीयता है। डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि जो भारतीयता का भाव रखेगा, वही सुरक्षित रहेगा, और जो भारतीयता के खिलाफ जाएगा, उसका डीएनए समाप्त कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar News: सात जिलों में बनेंगे 50 बेड वाले आयुष अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ी योजनाओं का एलान
 
‘नियत समय पर होंगे विधानसभा चुनाव’
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता लोकतंत्र की धरती पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैयार है। अब राज्य में जाति की नहीं, बल्कि जमात और विकास की राजनीति चलेगी।
 
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि उनके पिता ने 35 साल पहले जो अभियान शुरू किया था, उसी जातीय जहर के सहारे महागठबंधन सत्ता में लौटना चाहता है। लेकिन अब बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और 'बिहारी' शब्द अब जहर या गाली नहीं, बल्कि गर्व का प्रतीक बनेगा।
 
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जब वे नेता प्रतिपक्ष थे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, तब बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई थी। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को 'गुंडों की पार्टी' कहा जाता है, तो सच यह है कि राजद 'दलालों की पार्टी', 'बिहार के अपमान की पार्टी' और 'अपराध, उग्रवाद की जमात' है। विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा अपराध का समर्थन नहीं करती, बल्कि न्याय के लिए लड़ती है और अपराध के खिलाफ हमेशा खड़ी रहती है।

यह भी पढ़ें- Bihar: युवक की पीटकर और जहर खिलाकर हत्या, प्रेम प्रसंग से खफा लड़की के परिजनों ने रची साजिश; गांव में तनाव
 
किसानों के लिए योजनाओं की जानकारी भी दी
समस्तीपुर दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले में 2,28,158 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल ₹6000 तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि बीमा योजना भी लागू है, लेकिन उसका स्वरूप अन्य राज्यों से थोड़ा भिन्न है। इस मौके पर भाजपा के एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत आनंद सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed