{"_id":"681993f463ddf6a09d0d221c","slug":"bihar-news-body-of-a-youth-found-near-pokhara-before-marriage-in-gaya-bihar-police-engaged-in-investigation-gaya-news-c-1-1-noi1233-2913577-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शादी के चार दिन पहले युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शादी के चार दिन पहले युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 06 May 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Suspicious Death: चार दिन पहले युवक का शव संदिग्ध हालत में पोखरा के समीप मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन हत्या करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, स्थानीय थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

मृतक युवक और ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बिहार के गया जिले में शादी के चार दिन पहले युवक की संदिग्ध हालत में पोखरा के समीप से पुलिस ने शव बरामद किया है। परिजनों को युवक की मौत की खबर मिलते ही खुशी मातम में बदल गई। यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव की है। युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस घटना स्थल पर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अशोक यादव की सात मई को तिलक और 10 मई को शादी होनी थी। लेकिन मंगलवार सुबह डुमरी तपसा के समीप पोखरा के समीप से युवक का शव बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार शाम पांच बजे घर से निकला था। घर आने में देर हुई तो लगा कि सात मई को तिलक है, जिसके वजह से देर हो रही है। काफी देर तक घर नहीं आया तो खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पल भर में छिन गई आठ जिंदगियां, गांव में शादी की खुशी मातम में बदली, सीएम ने जताया दुःख
मंगलवार की सुबह जब गांव वाले आहर के पास पहुंचे तो देखा कि अशोक का शव पड़ा है। अशोक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि अशोक की शादी सिन्धुगढ़ थाना क्षेत्र के केवला गांव में ठीक हुआ था। 10 मई को बारात जाना था। शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें: कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
सभी पहलुओं पर छानबीन में जुटी पुलिस
इस संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।