{"_id":"681b59e0ff45611580070486","slug":"bihar-news-jdu-leader-neeraj-kumar-targeted-rjd-leaders-tej-pratap-and-tejashwi-yadav-gaya-news-c-1-1-noi1233-2917953-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : 'तेज प्रताप हसनपुर से लापता, तेजस्वी राघोपुर विधानसभा के लिए नहीं पक्का'- जदयू ने क्यों कहा ऐसा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : 'तेज प्रताप हसनपुर से लापता, तेजस्वी राघोपुर विधानसभा के लिए नहीं पक्का'- जदयू ने क्यों कहा ऐसा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 08 May 2025 06:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election 2025 : जदयू का लालू परिवार पर हमला जारी है। अब जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बांसुरी बजाने वाले तेज प्रताप यादव पहले ही बोल रहे हैं कि हम हसनपुर विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। एनडीए की एकता देख विपक्ष डरा हुआ है।

प्रेसवार्ता में शामिल जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

Trending Videos
विस्तार
बोधगया में बिहार प्रदेश के जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजप्रताप और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजप्रताप हसनपुर से लापता हैं। वे कहते हैं कि हसनपुर से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और तेजस्वी यादव बोल ही नहीं पा रहे हैं कि वे राघोपुर से लड़ेंगे या नहीं। ये सब हारे हुए पहलवान हैं। जदयू के प्रवक्ता नीरज कमार ने यह बातें कहीं।
विज्ञापन
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें -Bihar Election 2025 : फिर बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहतास में तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में आयोजित जदयू के दो दिवसीय मीडिया सेल प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और जदयू पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार शामिल हुए थे। प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद जदयू पार्टी ने प्रेस वार्ता कर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 में एनडीए गठबंधन 225 सीटें जीतने जा रहा है। उन्होंने राजद के नेता तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गहरा जख्म है। इसका उदाहरण है कि उनके भाई, जो बांसुरी बजाते हैं, वे हसनपुर से लापता हैं। वे कहते चल रहे हैं कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : पटना एयरपोर्ट की उड़ान रद्द, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
नीरज ने कहा कि बेचारे तेजस्वी यादव कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं कि राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। राघोपुर के बारे में साफ नहीं बोल रहे हैं। एनडीए गठबंधन की एकता का असर है कि आज विपक्ष के नेता अपनी सीट के बारे में भी निश्चित नहीं हैं। वे अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, ये सब हारे हुए पहलवान हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता को देखते हुए लग रहा है कि इस बार 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर एनडीए का परचम लहराएगा। हालांकि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटें जीतना तय माना जा रहा है।
भारतीय सेना की ऐतिहासिक कार्रवाई
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बोधगया में देश के सभी राज्यों के जदयू मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में लोगों को बताया गया कि बिहार सरकार की 20 सालों की उपलब्धियों को लोगों के सामने प्रभावी रूप में कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और अपना जलवा दिखाया, वह ऐतिहासिक कार्रवाई है। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, मनीष झा, अंजुम आरा, चंदन कुमार सिंह, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा समेत अन्य नेता शामिल थे।