{"_id":"681b4b468c0af0b473029034","slug":"bihar-news-jdu-national-leader-rajiv-ranjan-prasad-reaction-india-operation-sindoor-gaya-news-c-1-1-noi1233-2917567-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajiv Ranjan: 'आतंकी हमले में जिन महिलाओं के सिंदूर धुल गए थे, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए PAK को मिला करारा जवाब'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajiv Ranjan: 'आतंकी हमले में जिन महिलाओं के सिंदूर धुल गए थे, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए PAK को मिला करारा जवाब'
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 07 May 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Operation Sindoor: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। पाकिस्तान अब भी नहीं माना तो अभी यह ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी है।

राजीव रंजन प्रसाद
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के गया में अमर उजाला प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि भारत के सब्र का इंतजार पाकिस्तान न ले। पाकिस्तान ने जब भी कोई गुस्ताखी की है, हमने 1965 में लाहौर तक खदेड़ा था। 1971 में पाकिस्तान को हमने दो टुकड़े किया था। उसके बाद चाहे वह दो बड़ी कार्रवाई पुलवामा समेत अन्य घटनाएं हुई हैं। उन घटनाओं के बाद बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक हुआ। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
राजीव ने कहा, इस बार कुछ बड़ा होना था। बेकसूर सैलानियों की जिंदगियां छिनीं गई। निसंदेह इस सवाल पर पूरा कश्मीर भारत के साथ खड़ा दिख रहा है। लोग सड़कों पर थे, पाकिस्तान अभी भी नहीं समझा तो हिंदुस्तान दुनिया के भूगोल से पाकिस्तान का नाम मिटा देगा, यह उन्हें समझना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: 'आतंकी देश की बेटी से बोले थे, जाकर मोदी से बता देना, अब PM ने पूरी दुनिया को बता दिया'
प्रधानमंत्री ने कहा है अभी यह ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी है। इस सवाल पर उन्होंने कहा, बिल्कुल सही कहा है प्रधानमंत्री ने यह ट्रेलर है, अभी पूरी फिल्म बाकी है। हम लोगों ने पूर्व में ऐसा करके दिखाया है। 1971 उन्हें भूलना नहीं चाहिए। 1971 में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था और बांग्लादेश का देश के मानसून पर उदय हुआ था। पाकिस्तान अगर भूल रहा है तो मुझे लगता है कि यह बड़ी गलती कर रहा है। अगर पाकिस्तान भूल रहा है तो मुझे लगता है कि यह बड़ी गलती कर रहा है। इतनी बात है, सिकसत के बाद भी आज पाकिस्तान के लोग भी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: मुंगेर में गौरव भाटिया बोले- अब ये बात स्पष्ट हो गई है कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया जाएगा
ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि जिस तरह से लोग अपने गाढ़ी कमाई से कश्मीर जाते रहे हैं और हाल के वर्षों में जो नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में केंद्र सरकार के फैसले थे। उससे कश्मीर की फिजा बदली है। पूरे दुनिया के पर्यटक कश्मीर आ रहे थे। किसी को ऐसा नहीं लगता था कि पहलगाम में लोग आएंगे, अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने और इस बीच में चुन-चुन कर पुरुषों को मार दिया जाएगा, जिन महिलाओं के सिंदूर इस खून में धूल गए थे, निसंदेह यह भारत का संकल्प था कि उनको करारा जवाब सिंदूर ऑपरेशन के जरिए दिया जाए और भारत सरकार ने कर दिखाया है।