{"_id":"6819b8fec2c44c1a0f0ad9d9","slug":"bihar-news-jdus-national-working-president-and-mp-sanjay-kumar-jha-targeted-tejashwi-yadav-gaya-news-c-1-1-noi1233-2913638-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को अपनी से ज्यादा हमारी पार्टी की है चिंता', सांसद संजय कुमार झा का बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को अपनी से ज्यादा हमारी पार्टी की है चिंता', सांसद संजय कुमार झा का बयान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 06 May 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
MP Sanjay Kumar Jha: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, उनको अपनी पार्टी से ज्यादा हमारी पार्टी की चिंता है।

कार्यक्रम में मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी से ज्यादा हमारी पार्टी जदयू की चिंता सता रही है। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को देखें, जदयू की चिंता छोड़ दें। उक्त बातें मंगलवार को बोधगया के एक होटल में आयोजित जदयू के दो दिवसीय कार्यशाला के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने कही।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गया के बोधगया में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन पूरे प्रदेश के मीडिया सेल के लोग हैं। उनका दो दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा काम किया गया। उसकी चर्चा पूरे बिहार में करना है। उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र में जो डबल इंजन की सरकार है। केंद्र सरकार द्वारा बिहार को जो बजट मिला और तीन साल में काम होना है। उसमें उद्योग लगाना है। यह सब बातों को लोगों के बीच जाकर रखना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: दहेज केस में सुलह के बाद महिला की पीट-पीट कर हत्या, सभी आरोपी फरार
'तेजस्वी न करें हमारी पार्टी की चिंता'
तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री हाईजैक वाले बयान पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री तो पूरे यात्रा पर निकले हैं और आगे भी निकलेंगे। तेजस्वी यादव को अब कोई जवाब नहीं मिल रहा है। तेजस्वी यादव को ज्यादा चिंता हमारी पार्टी की है। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को देखें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सम्मानित नेता हैं, बिहार की बात करते हैं और तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की बात नहीं करते हैं। वह हमारी पार्टी के बारे में बात करते हैं। उनको पता है, आगे रिजल्ट क्या होना है। उनकी जो पार्टी है, परिवार से बाहर है? उनकी पार्टी परिवार की पार्टी है। उनके पार्टी में परिवार के बाहर कुछ नहीं है। सिर्फ परिवार में ही है और यह सब बात बिहार की जनता जानती है। इसलिए 20 साल से राजद को क्या मिला। आगे भी राजद को सत्ता नहीं मिलेगी।
सभी पार्टियां अपना-अपना करती हैं काम
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू अलग नीति बनाए जाने के सवाल पर कहा कि ये नीति एनडीए की है। सब पार्टी के लोग अपना-अपना काम करते हैं। एनडीए जिस तरह लोकसभा चुनाव में लड़ी थी। ठीक उसी तरह एनडीए एक साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: शादी के चार दिन पहले युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2010 के चुनाव में जीतना सीट मिला था। उससे बेहतर 2025 में एनडीए सीट लेकर आएगी। वहीं, उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है। वहीं, लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी है, वह लड़ सकते हैं। हर राजनीतिक दल चुनाव लड़ते हैं और ठीक उसी प्रकार वह भी लड़ेंगे।