{"_id":"681c89b325e968705d0cd149","slug":"khelo-india-youth-games-2025-8-year-old-nilanjana-becomes-the-youngest-player-dreams-of-playing-for-india-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khelo India Youth Games 2025: 8 साल की निलांजना बनी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी, भारत के लिए खेलना है सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khelo India Youth Games 2025: 8 साल की निलांजना बनी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी, भारत के लिए खेलना है सपना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,राजगीर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 08 May 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में करीब 6000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सिर्फ 8 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी निलांजना शर्मा, जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। कम उम्र में भी निलांजना अपनी शानदार खेल प्रतिभा से सभी का ध्यान खींच रही हैं।

निलांजना शर्मा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में करीब 6000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सिर्फ 8 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी निलांजना शर्मा, जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। कम उम्र में भी निलांजना अपनी शानदार खेल प्रतिभा से सभी का ध्यान खींच रही हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार भाग ले रही निलांजना बहुत खुश हैं, क्योंकि इस टूर्नामेंट ने उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका दिया है। निलांजना की कोचिंग उनके पिता निरंजन कुमार शर्मा ने की है, जो पहले फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और अब मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं।
3 साल की उम्र में शुरू की थी ट्रेनिंग
निलांजना शर्मा ने सिर्फ 3 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता निरंजन कुमार शर्मा, जो खुद एक स्पोर्ट्स टीचर हैं, ने बताया कि वे पहले चाहते थे कि निलांजना लॉन टेनिस खेले। लेकिन गांव में इसकी सुविधा नहीं थी, इसलिए उन्होंने निलांजना को टेबल टेनिस सिखाना शुरू किया। निलांजना की खास बात यह है कि उसने आज तक किसी प्रोफेशनल कोच से ट्रेनिंग नहीं ली है। उसके पिता ही उसे रोज़ ट्रेन करते हैं। निलांजना का कहना है कि वह सिर्फ खेल से प्यार करती है और उसी जुनून के साथ मेहनत करती है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बरात में नाचने दौरान विवाद, भतीजे ने चाचा की कैंची से गोदकर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
निलांजना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और बिहार स्टेट चैंपियनशिप में साल 2022 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने 2022 में आयोजित अंडर-13 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासि किया और फिर उसी साल अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान पाया। अगले साल निलांजना ने अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान पाया और फिर 2024 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान, अंडर-13 श्रेणी में प्रथम स्थान और अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बरात में नाचने दौरान विवाद, भतीजे ने चाचा की कैंची से गोदकर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
'सपना है देश के लिए खेलना'
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हिस्सा ले रही बिहार टेबल टेनिस टीम के कोच राहुल कुमार ने बताया कि "निलांजना शर्मा इस बार खेलो इंडिया में भाग लेने वाली सबसे छोटी खिलाड़ी हैं।" जब छोटी सी निलांजना से पूछा गया कि वो क्या बनना चाहती हैं, तो उसने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं भारत के लिए खेलना चाहती हूं और अपने मम्मी-पापा को मुझ पर गर्व महसूस कराना चाहती हूं।"
विज्ञापन
Trending Videos
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार भाग ले रही निलांजना बहुत खुश हैं, क्योंकि इस टूर्नामेंट ने उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका दिया है। निलांजना की कोचिंग उनके पिता निरंजन कुमार शर्मा ने की है, जो पहले फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और अब मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 साल की उम्र में शुरू की थी ट्रेनिंग
निलांजना शर्मा ने सिर्फ 3 साल की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता निरंजन कुमार शर्मा, जो खुद एक स्पोर्ट्स टीचर हैं, ने बताया कि वे पहले चाहते थे कि निलांजना लॉन टेनिस खेले। लेकिन गांव में इसकी सुविधा नहीं थी, इसलिए उन्होंने निलांजना को टेबल टेनिस सिखाना शुरू किया। निलांजना की खास बात यह है कि उसने आज तक किसी प्रोफेशनल कोच से ट्रेनिंग नहीं ली है। उसके पिता ही उसे रोज़ ट्रेन करते हैं। निलांजना का कहना है कि वह सिर्फ खेल से प्यार करती है और उसी जुनून के साथ मेहनत करती है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बरात में नाचने दौरान विवाद, भतीजे ने चाचा की कैंची से गोदकर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
निलांजना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और बिहार स्टेट चैंपियनशिप में साल 2022 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने 2022 में आयोजित अंडर-13 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासि किया और फिर उसी साल अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान पाया। अगले साल निलांजना ने अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान पाया और फिर 2024 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान, अंडर-13 श्रेणी में प्रथम स्थान और अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बरात में नाचने दौरान विवाद, भतीजे ने चाचा की कैंची से गोदकर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
'सपना है देश के लिए खेलना'
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हिस्सा ले रही बिहार टेबल टेनिस टीम के कोच राहुल कुमार ने बताया कि "निलांजना शर्मा इस बार खेलो इंडिया में भाग लेने वाली सबसे छोटी खिलाड़ी हैं।" जब छोटी सी निलांजना से पूछा गया कि वो क्या बनना चाहती हैं, तो उसने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं भारत के लिए खेलना चाहती हूं और अपने मम्मी-पापा को मुझ पर गर्व महसूस कराना चाहती हूं।"