{"_id":"6973b5f09f3e80e069036cfa","slug":"3-people-arrested-in-vaishali-sarita-prakash-murder-case-vaishali-news-bihar-news-hindi-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3875958-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : हत्या के बाद 'पुलिस' की गाड़ी में घर के सामने लाश फेंका था, अब हत्याकांड में तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : हत्या के बाद 'पुलिस' की गाड़ी में घर के सामने लाश फेंका था, अब हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:37 AM IST
विज्ञापन
सार
एक नवविवाहिता की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को वाहन से सुनसान इलाके में फेंका गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई और कई जिलों में छापेमारी की गई।
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र अंतर्गत करताहा बुजुर्ग निवासी नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के बाद दरोगा के स्कॉर्पियो वाहन से शव को 17 जनवरी की मध्य रात्रि सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र स्थित चिड़िया बाजार में एक व्यक्ति के दरवाजे पर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भैसूर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरिता प्रकाश हत्याकांड में पुलिस ने करताहा बुजुर्ग निवासी जीतन सिंह, उसके पुत्र प्रिंस कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश में वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में पुलिस की छापेमारी जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस जघन्य घटना में जीतन सिंह सहित तीनों आरोपी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार ने स्कॉर्पियो से नवविवाहिता का शव उतारकर सड़क पर फेंका था, जबकि राकेश कुमार स्कॉर्पियो की पिछली सीट पर बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि 17 जनवरी की मध्य रात्रि सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार स्थित एक व्यक्ति के दरवाजे पर एक महिला का शव फेंका हुआ मिला था। शव की पहचान स्थानीय जयप्रकाश महतो की 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में हुई। घटना का वीडियो, जिसमें स्कॉर्पियो से शव फेंकते हुए देखा गया, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले में मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने करताहा बुजुर्ग निवासी सरिता के पति सत्येंद्र कुमार, भैसूर जीतन सिंह सहित पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। बीते दिनों डीआईजी नीलेश कुमार भी सोनपुर के चिड़िया बाजार पहुंचे और सरिता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी।
इस मामले में जांच के दौरान एक अहम खुलासा भी हुआ है। सदर एसडीपीओ टू गोपाल मंडल के नेतृत्व में करताहा थाना पुलिस ने जलालपुर गांव में दरोगा संतोष रजक के ससुर के दरवाजे से स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया था। सूचना मिलने पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वाहन से खून के धब्बे और बाल भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार, बरामद स्कॉर्पियो दरोगा संतोष रजक की बताई जा रही है, जो वर्तमान में पानापुर कांटी थाना में पदस्थापित है। पुलिस दरोगा की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरिता प्रकाश हत्याकांड में पुलिस ने करताहा बुजुर्ग निवासी जीतन सिंह, उसके पुत्र प्रिंस कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश में वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में पुलिस की छापेमारी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस जघन्य घटना में जीतन सिंह सहित तीनों आरोपी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार ने स्कॉर्पियो से नवविवाहिता का शव उतारकर सड़क पर फेंका था, जबकि राकेश कुमार स्कॉर्पियो की पिछली सीट पर बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि 17 जनवरी की मध्य रात्रि सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार स्थित एक व्यक्ति के दरवाजे पर एक महिला का शव फेंका हुआ मिला था। शव की पहचान स्थानीय जयप्रकाश महतो की 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में हुई। घटना का वीडियो, जिसमें स्कॉर्पियो से शव फेंकते हुए देखा गया, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले में मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने करताहा बुजुर्ग निवासी सरिता के पति सत्येंद्र कुमार, भैसूर जीतन सिंह सहित पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। बीते दिनों डीआईजी नीलेश कुमार भी सोनपुर के चिड़िया बाजार पहुंचे और सरिता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी।
इस मामले में जांच के दौरान एक अहम खुलासा भी हुआ है। सदर एसडीपीओ टू गोपाल मंडल के नेतृत्व में करताहा थाना पुलिस ने जलालपुर गांव में दरोगा संतोष रजक के ससुर के दरवाजे से स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया था। सूचना मिलने पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वाहन से खून के धब्बे और बाल भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार, बरामद स्कॉर्पियो दरोगा संतोष रजक की बताई जा रही है, जो वर्तमान में पानापुर कांटी थाना में पदस्थापित है। पुलिस दरोगा की भूमिका की भी गहन जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।