सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : 77th republic day dypty cm vijay sinha saluted the flag hosting today

Bihar News: 77वें गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम ने किया झंडोत्तोलन, विभागीय झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरपुर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया। राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

Muzaffarpur Bihar news : 77th republic day dypty cm vijay sinha saluted the flag hosting today
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।

Trending Videos

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी रेंज, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

झंडोत्तोलन के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समारोह का निरीक्षण किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें मुजफ्फरपुर जिले की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर शामिल होकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।


पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था

डिप्टी सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक महान और गौरवपूर्ण दिन है। मुजफ्फरपुर केवल एक जिला नहीं बल्कि बलिदान और क्रांति की भूमि है। यह क्षेत्र कवियों, साहित्यकारों और महान विभूतियों की भूमि रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया है और न्याय के शासन को लागू कर यह साबित किया है कि विकास और कानून-व्यवस्था साथ-साथ चल सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिले में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है और अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं, जिसने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को और भी भव्य व यादगार बना दिया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed