Bihar News: मुजफ्फरपुर में निजी अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Bihar News: परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने शव को आनन-फानन में एम्बुलेंस में रखकर बाहर निकाल दिया और इस बीच अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर

विस्तार

शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा रोड नंबर-1 पर एक निजी अस्पताल में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका कीपहचान अशोक शाह की पत्नी 48 वर्षीय रेखा देवी के रूप में हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण रेखा देवी की मौत हुई। पति अशोक शाह के अनुसार उनकी पत्नी को बच्चेदानी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने रेफर नहीं किया और वहीं पर भर्ती रखा। इसी बीच गलत तरीके से खाना देने के बाद स्थिति और खराब हो गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने शव को आनन-फानन में एम्बुलेंस में रखकर बाहर निकाल दिया और इस बीच अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गए। विरोध करने पर परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
पढ़ें: भागलपुर में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जाली सर्टिफिकेट गिरोह का किया भंडाफोड़
वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने अपने बचाव में कहा कि मरीज को पहले से सांस लेने में तकलीफ थी और इसी कारण उसकी मौत हुई। अस्पताल इंचार्ज ने स्वीकार किया कि खाना खाने के बाद स्थिति बिगड़ी, लेकिन मौत का मुख्य कारण सांस की समस्या रही।
सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए अस्पताल के दो कर्मियों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।