सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : traceless khusuhi parents wait for her she traceless in saraswati puja

Bihar: पंडाल देख के आती हूं कहकर निकली खुशी, आज तक नहीं लौटी, 5 साल से वापसी का इंतजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार

सरस्वती पूजा के दौरान एक चार वर्षीय बच्ची पूजा पंडाल देखने निकली और उसी भीड़ में अचानक गायब हो गई। पांच साल बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिवार के सपने टूटते रहे। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच में भी कोई सफलता नहीं मिली।

Muzaffarpur Bihar news : traceless khusuhi parents wait for her she traceless in saraswati puja
शोकाकुल परिजन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में सरस्वती पूजा का समय आते ही एक परिवार का दर्द फिर ताजा हो गया है। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक पामारिया टोला की रहने वाली चार वर्षीय मासूम बच्ची खुशी आज भी लापता है। सरस्वती पूजा के दिन पूजा पंडाल देखने निकली खुशी वापस नहीं लौटी और पांच साल बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हर साल पूजा आते ही जहां लोगों के घरों में खुशियों का माहौल होता है, वहीं खुशी के माता-पिता आज भी आंखों में आंसू लिए उसके लौटने का इंतजार करते हैं।

Trending Videos

बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के दिन 16 फरवरी 2021 की शाम खुशी घर के पास लगे पूजा पंडाल को देखने के लिए निकली थी। उसी दिन से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। उस शाम चारों ओर ढोल-नगाड़ों की आवाज, गीत-संगीत, रंग-बिरंगे पंडाल और बच्चों की चहल-पहल थी। उसी भीड़ में नन्ही खुशी भी खेलती नजर आई थी, लेकिन एक पल में सब कुछ बदल गया और खुशी अचानक गायब हो गई। वह क्षण पूरे परिवार के लिए ऐसा दर्द छोड़ गया, जिसने उनके जीवन की सारी खुशियां छीन लीं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार

घटना के बाद खुशी के पिता राजन साह ने अपनी बेटी की बरामदगी को लेकर ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस स्तर पर लगातार खोजबीन की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई खुशी को ढूंढने में असफल रही है।

इस सरस्वती पूजा पर भी वही दृश्य दोहराया गया। खुशी की मां अपने घर के बाहर लगे उसी पूजा पंडाल के सामने देवी मां से रो-रोकर प्रार्थना करती नजर आईं। वह देवी सरस्वती से गुहार लगा रही हैं कि उनकी पुकार सुन ली जाए और उनकी बच्ची को लौटा दिया जाए, जो ठीक पांच वर्ष पहले आज के ही दिन इसी पूजा के दौरान गुम हो गई थी। खुशी के परिजन भी पूजा पंडाल के सामने मां सरस्वती से हाथ जोड़कर यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी बेटी सुरक्षित घर लौट आए।

खुशी की मां ने बताया कि उनकी बच्ची ने उस शाम यह कहकर घर छोड़ा था कि वह पास के पूजा पंडाल को देखकर लौट आएगी, लेकिन उसके बाद वह कभी वापस नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब पुलिस और प्रशासन से उनका भरोसा उठ चुका है और अब सिर्फ भगवान पर ही विश्वास बचा है कि उनकी बेटी एक दिन जरूर घर लौट आएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed