{"_id":"697709f354c48279ee0f0371","slug":"fire-in-plastic-factory-causes-loss-of-around-rs-50-lakh-rohtas-police-investigation-rohtas-bihar-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3883000-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सासाराम में लगी भीषण आग, प्लास्टिक फैक्ट्री धू-धू कर जली, 50 लाख तक का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सासाराम में लगी भीषण आग, प्लास्टिक फैक्ट्री धू-धू कर जली, 50 लाख तक का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव के पास सोमवार सुबह एक प्लास्टिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में लगी सभी मशीनें और तैयार प्लास्टिक उत्पाद जलकर राख हो गए।
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत करूप गांव के पास सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्लास्टिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग इतनी तेज थी कि वहां मौजूद सभी मशीनें और तैयार प्लास्टिक उत्पाद जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में करीब 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रथम दृष्टया फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह हुई, जब फैक्ट्री में कोई मजदूर मौजूद नहीं था। इससे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। फैक्ट्री में लगी सभी मशीनें और तैयार प्लास्टिक का सामान पूरी तरह जल चुका था। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में लगभग 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और अपने स्तर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि में जुटी हुई है।
Trending Videos
प्रथम दृष्टया फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह हुई, जब फैक्ट्री में कोई मजदूर मौजूद नहीं था। इससे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। फैक्ट्री में लगी सभी मशीनें और तैयार प्लास्टिक का सामान पूरी तरह जल चुका था। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में लगभग 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और अपने स्तर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि में जुटी हुई है।