{"_id":"680b5ae57154d458e4042658","slug":"bihar-politics-kishanganj-former-mla-tausif-alam-joined-aimim-said-there-was-no-freedom-of-speech-in-congress-2025-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: 'कांग्रेस में नहीं थी बोलने की आजादी, अब सुरक्षित महसूस कर रहा' AIMIM में शामिल नेता का बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: 'कांग्रेस में नहीं थी बोलने की आजादी, अब सुरक्षित महसूस कर रहा' AIMIM में शामिल नेता का बयान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 25 Apr 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Former MLA Tausif Alam Joined AIMIM: एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक तौसीफ आलम बोले, कांग्रेस में बोलने की आजादी नहीं थी। एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। वहीं, तौसीफ ने आरएसएस को दंगाई संगठन करार दिया।

तौसीफ आलम का स्वागत करते हुए लोग
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
किशनगंज जिले में बहादुरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कांग्रेस छोड़कर AIMIM का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद हैदराबाद से निज निवास बहादुरगंज जाने के क्रम में शुक्रवार दोपहर को वे ठाकुरगंज पहुंचे। जहां सैकड़ों युवाओं ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तौसीफ आलम ने कई बड़े बयान दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
मालूम हो कि पूर्व में तौसीफ आलम बीते कुछ महीने पूर्व एक प्रेस वार्ता में AIMIM पार्टी को RSS का विचारधारा मानते हुए उसे बैन कर देने की बात कही थी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए AIMIM पार्टी को लेकर उस समय हमें लग रहा था कि ये भी RSS की विचारधारा में है। मगर नहीं, जब हम पार्टी में घुस कर देखे तो लगा नहीं, इनकी लड़ाई अपने हक की लड़ाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट में 34 प्रस्तावों पर सीएम नीतीश कुमार ने लगाई मुहर, इन विभागों में नौकरी की बहार
आगे तौसीफ आलम ने कहा कि देश का हालात बिल्कुल ठीक नहीं है। देश की हालात को देखते हुए हमने AIMIM ज्वाइन किया है। हम इस पार्टी में अपने आप को सेफ फ़िल कर रहे हैं और जब हम कांग्रेस पार्टी में थे, तब उस पार्टी में हम असहाय महसूस कर रहे थे, हमें बोलने की आजादी नहीं थी।
यह भी पढ़ें: नीट पेपरलीक केस का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार; तीन लाख का इनाम था, एसटीएफ ने पकड़ा
कांग्रेस के जो आलाकमान हैं, वे लोग कभी भी वफ्फ बिल पर कोई भी बयानबाजी नहीं किए। हम कब्रिस्तान, मस्जिद, ईदगाह को छीनने नहीं देंगे। किसी भी कीमत पर छीनने नहीं देंगे। RSS तो दंगा कराता है, इस पर कोई शक नहीं है। लेकिन AIMIM हक की लड़ाई लड़ती है। सबसे बड़ा बात है कि वफ्फ बिल पर सबसे बड़ी लड़ाई AIMIM ही लड़ रही है।