सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnia Under Blackout: Mock Drill Simulates War Scenario

Bihar News: पूर्णिया में सायरन बजते ही कट गई बिजली, सात से 7:10 बजे तक रहा ब्लैक आउट

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Wed, 07 May 2025 08:37 PM IST
सार

पूर्णिया में हवाई हमले की स्थिति में बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सात से 7:10 बजे तक शहर में ब्लैक आउट रहा। मॉक ड्रिल का आयोजन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़े भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच किया गया।

विज्ञापन
Purnia Under Blackout: Mock Drill Simulates War Scenario
आरएन शाह चौक पर एसडीओ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच पूर्णिया में आज हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का आयोजन किया गया। शहर के आरएन साह चौक पर ठीक छह बजकर 58 मिनट पर सायरन बजने लगा।

Trending Videos


बता दें कि सायरन बजते ही पूर्णिया के सभी जगहों की बिजली काट दी गई। सात बजकर 10 मिनट तक बिजली कटा रहा। इस दौरान लोगों ने घर-दुकानों और होटलों का भी लाइट काट दी। सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद की गई। मोबाइल फोन के लाइट इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी। डीएम कुंदन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ पार्थ गुप्ता पुलिस बल और वॉलंटियर्स तय समय से पहले आर एन साह पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: खबर मिली 'दादा' नहीं रहे...फिर भी मैच में डटा रहा ये खिलाड़ी, टीम ने जीता ऐतिहासिक पदक

पूर्णिया में 7 बजे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। 10 मिनट तक ब्लैक आउट रहा। सभी ने बाइक और मोबाइल की लाइट तक बुझा दी। खुद को इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाने के लिए शहर के आर एन साह चौक पर सैकड़ों लोग जुट गए। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। गृह मंत्रालय ने इन इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग है। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। पूर्णिया को कैटगरी-2 में रखा गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है।

यह भी पढ़ें: भगवानपुर गोली कांड मामले में हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

बता दें कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस हमले में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed