Bihar Accident: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए तीन छात्र, एक की हुई दर्दनाक मौत, दो छात्र घायल
Bihar: हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को केनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।


विस्तार
केनगर थाना क्षेत्र के चौथरियापीठ के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने दो बाइकों पर सवार बीए पार्ट थर्ड के तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतक छात्र की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कॉलोनी निवासी हीरा लाल मंडल के 23 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है। वह पूर्णिया विश्वविद्यालय का छात्र था और बीएनसी कॉलेज, धमदाहा से पार्ट थर्ड की परीक्षा देकर दोस्तों के साथ बाइक से कसबा लौट रहा था। इसी दौरान चौथरियापीठ के पास शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी।
पढ़ें: गया में अचानक बजा सायरन: राहत और बचाव के लिए तुरंत पहुंची NDRF, जीआरपी और आरपीएफ की टीम, तत्काल पहुंचाई राहत
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को केनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों बाइक और चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।