सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Tejashwi Yadav said- Manoj Jha is the best MP, also reacted on Chetan Anand, Anand Mohan, Lalu Yadav, Bihar

Thakur Politics: लालू के बाद तेजस्वी आए बचाव में, कहा- मनोज झा सर्वश्रेष्ठ सांसद, चेतन आनंद के बारे में ये कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 30 Sep 2023 05:14 PM IST
सार

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने चर्चा की थी। महिला आरक्षण के संदर्भ में उन्होंने बात रखी थी कि गांव की पिछड़े और अति पिछड़े समाज की महिलाओं को उन्होंने आरक्षण देने की वकालत की।

विज्ञापन
Tejashwi Yadav said- Manoj Jha is the best MP, also reacted on Chetan Anand, Anand Mohan, Lalu Yadav, Bihar
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

"ठाकुर का कुआं" विवाद पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने सांसद मनोज झा के समर्थन में उतर आए। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद विधायक चेतन आनंद का सोशल मीडिया पोस्ट हमने देखा है। अगर किसी को किसी बात पर आपत्ति है तो चेतन आनंद को पार्टी फार्म पर बात रखनी चाहिए थी ना कि सोशल मीडिया पर करनी चाहिए थी। अगर कोई बात होती तो हम संज्ञान में जरूर लेते। तेजस्वी यादव ने कहा कि मनोज झा प्रोफेसर हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में वह स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। उन्हें पार्लियामेंट में सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने गए हैं। उनके आचरण और बुद्धिमानी को देखते हुए उन्हें बेस्ट सांसद का पुरस्कार मिला।

Trending Videos


चंद लोग ही देश की संपत्ति को बेच रहे हैं
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा कि मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने चर्चा की थी। महिला आरक्षण के संदर्भ में उन्होंने बात रखी थी कि गांव की पिछड़े और अति पिछड़े समाज की महिलाओं को उन्होंने आरक्षण देने की वकालत की। उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मिकी की कविता पढ़ी। अज के समय में चंद ही लोग देश चला रहे हैं। चंद लोग ही देश की संपत्ति को बेच रहे हैं। चंद लोगों के पास ही जमीन ज्यादा है। जिसकी आबादी ज्यादा है, उनके पास जमीन है ही नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ठाकुर तो कर्पूरी भी लिखते थे
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग समाजवादी लोग हैं। ठाकुर तो कर्पूरी ठाकुर भी लिखते थे। उसमें जाति की बात कहां है। हम लोग अहीर हैं, यादव लिखते हैं। लेकिन लोग राय, चौधरी भी लिखते हैं। कहीं न कहीं से ऐसी बातें ही राजनीति में आती है। भाजपा सांसद बिधूड़ी ने गाली-गलौज किया, आतंकवादी कहा, कटुआ कहा, उग्रवादी सब कहा, उनकी बात का पोस्टमार्टम कहां हुआ। हमलोग A टू Z को लेकर चलते हैं। जितने राजपूत एमएलए हैं राजद में, उतने भाजपा में नहीं हैं। हम लोग वीपी सिंह, अर्जुन सिंह को मानते हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह को मानते हैं। इन तीनों से बड़ा कोई है क्या समाज में। कोई कह रहे हैं जीभ काट देंगे, गर्दन काट देंगे, मार देंगे, यह तो दुख की बात है। अगर हमारे दल से भी कोई लोग भाजपा के लोगों के बारे में ऐसा कहता तो उसपर खेद प्रकट करते। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed