{"_id":"5932547e4f1c1b7508bdd2e9","slug":"to-defeat-enemies-lalu-prasad-s-son-tej-pratap-yadav-turns-to-tantra-and-vaastu","type":"story","status":"publish","title_hn":"लालू के बेटे तेज प्रताप करा रहे 'दुश्मन मारण जाप', खरीदी 37 लाख की गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लालू के बेटे तेज प्रताप करा रहे 'दुश्मन मारण जाप', खरीदी 37 लाख की गाड़ी
amarujala.com- Presented by: हर्षित गौतम
Updated Sat, 03 Jun 2017 02:33 PM IST
विज्ञापन
तेज प्रताप यादव
विज्ञापन
हो सकता है आपको ये बात अजीब लगे कि कोई बड़ा नेता अपने दुश्मनों से मुकाबले के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले, लेकिन ये सच है। ये कहीं और नहीं बल्कि बिहार में हो रहा है। राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार बेनामी संपत्ति के मामले में मुश्किल में हैं। उनके धुर-विरोधी उन्हें इस मामले पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Trending Videos
ऐसे में लालू के बेटे और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक अनोखा टोटका अपनाया है। वो इन दिनों अपने निजी आवास 3 देशरत्न मार्ग पर एक मड़ई बनवाकर उसमें 'दुश्मन मारण जाप' करा रहे हैं। ये जाप शाम 8 बजे से 11 बजे तक चलता है। तेजस्वी मड़ई में लाल रंग का अंगवस्त्र पहनकर इस जाप में हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा जा रहा है कि ये जाप सप्ताह भर तक किया जाएगा। कहा जा रहा है कि वास्तु विशेषज्ञों और पुरोहितों की सलाह पर तेजस्वी ये जाप करा रहे हैं। जाप करने वाले पुरोहित ने दावा किया है कि ये जाप कभी फेल नहीं होता है। तेजप्रताप को इस सप्ताह बीपीसीएल ने पेट्रोल पंप के आवंटन को लेकर नोटिस जारी किया है।
ये भी कहा जा रहा है कि बिहार में बीजेपी के नेता सुशील मोदी के वारों की धार को कम करने के लिए मंत्री जी ने इस दुश्मन मारण जाप का आयोजन किया है। इस जाप के लिए दरभंगा से सकलदीपी ब्राह्मण को बुलाया गया है। तेजप्रताप यादव को पुराने वाहन पर न चलने की सलाह भी मंत्री जी को दी गई है। जिस वजह से उन्होंने 37 लाख की एक नई कार भी खरीदी है।