सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Wedding ceremony turns into a battlefield, two sides clash amid firing and lathicharge, 8 detained

Bihar News: शादी समारोह बना युद्ध का मैदान, फायरिंग-लाठीचार्ज के बीच दो पक्षों में बवाल, 8 हिरासत में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Mon, 05 May 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Gaya News:  गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावां गांव में शुक्रवार शाम एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जोरदार झगड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तब लोगों को इसके बारे में पता चला।


 

Wedding ceremony turns into a battlefield, two sides clash amid firing and lathicharge, 8 detained
गया में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावां गांव में शुक्रवार शाम को एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तब लोगों को पूरी बात की जानकारी मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल रहे हैं और एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई।

Trending Videos


इस झगड़े से कुछ देर के लिए गांव का माहौल युद्ध के मैदान जैसा हो गया। किसी गांव वाले ने यह घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में एक आदमी देसी पिस्टल लहराते हुए दूसरे पक्ष को धमका रहा है। वहीं, एक महिला कहती दिख रही है कि उसे लाठी से पीटा गया, और वह दर्द से कराह रही है। इस झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, इस झगड़े की वजह तीन साल पुरानी एक प्रेम विवाह से जुड़ी हुई है। बताया गया कि टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावां गांव के तीन युवक पहले एक साथ शहर में एक ही कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। उसी दौरान उनमें से एक युवक ने गांव की ही एक लड़की से कोर्ट में शादी कर ली। लड़का और लड़की दोनों एक ही जाति और परिवार (गोतिया) के थे। यह शादी लड़की के परिवार को पसंद नहीं थी, और तभी से रंजिश शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़े:  ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; परिवार में मचा कोहराम

बीते शुक्रवार को रामप्यारे पासवान के दो बेटों की शादी हो रही थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। महिलाएं और पुरुष देव पूजा के लिए जा रहे थे। उसी समय सुरेश पासवान, जो कि सरकारी शिक्षक हैं, अपने परिवार वालों के साथ अचानक वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वीडियो में सुरेश पासवान हाथ में देसी कट्टा लिए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने मौके पर कई राउंड फायरिंग भी की।

यह भी पढ़े:  खेत देखने गए बुजुर्ग पर गिरा ठनका, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही टनकुप्पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। इस बीच लड़के के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। इस मामले में वजीरगंज के डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत देर रात टनकुप्पा थाना को मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed