{"_id":"68ef74ddbe7277a518006e18","slug":"a-girl-was-crossing-the-railway-track-with-earphones-in-her-ears-when-suddenly-a-train-came-video-viral-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी लड़की, तभी अचानक आई ट्रेन और फिर गार्ड ने...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी लड़की, तभी अचानक आई ट्रेन और फिर गार्ड ने...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 15 Oct 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में साफ दिखता है कि लड़की प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। उसने सफेद रंग का टॉप और काली स्कर्ट पहन रखी है और कानों में हेडफोन लगाए हुए है। शायद वह अपने ही ख्यालों में गुम थी, तभी अचानक वह आगे बढ़ गई और सीधा ट्रैक की तरफ जा पहुंची।

बाल-बाल बची लड़की की जान
- फोटो : एक्स@ashfaque80035
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। वीडियो मेट्रो स्टेशन का है, जहां एक लड़की की जान मुश्किल से बच पाई। लड़की ने हेडफोन लगाया हुआ था और सामने से आती मेट्रो की आवाज उसे सुनाई ही नहीं दी। नतीजा ये हुआ कि वह अनजाने में ट्रैक की ओर बढ़ गई और ट्रेन से टकराने ही वाली थी। तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसे खींच लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Trending Videos
हेडफोन बना खतरे की वजह
वीडियो की शुरुआत में साफ दिखता है कि लड़की प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। उसने सफेद रंग का टॉप और काली स्कर्ट पहन रखी है और कानों में हेडफोन लगाए हुए है। शायद वह अपने ही ख्यालों में गुम थी, तभी अचानक वह आगे बढ़ गई और सीधा ट्रैक की तरफ जा पहुंची। ठीक उसी समय दूसरी ओर से मेट्रो आ रही थी। लेकिन लड़की को बिल्कुल आभास नहीं हुआ, क्योंकि कान में हेडफोन लगे थे और आवाज उस तक पहुंच ही नहीं रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कान में हेडफोन की वजह से अभी जान चली जाती 👇 pic.twitter.com/wMG5tQ9wiC
— Md Ashfaque Alam (@ashfaque80035) October 14, 2025
गार्ड ने दिखाई फुर्ती
जैसे ही गार्ड ने देखा कि लड़की ट्रेन की तरफ बढ़ रही है, उसने झटपट उसे पकड़कर ऊपर खींच लिया। अगले ही सेकंड ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई। अगर गार्ड ने एक पल भी देर की होती तो लड़की सीधे ट्रेन की चपेट में आ जाती और नतीजा बेहद डरावना हो सकता था। लेकिन गार्ड की तेज नजर और सही समय पर की गई कार्रवाई ने लड़की की जान बचा ली।
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
जबसे ये वीडियो सामने आया है, लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि सार्वजनिक जगहों पर हेडफोन पहनना बेहद खतरनाक हो सकता है। थोड़ी-सी लापरवाही कभी भी किसी की जान ले सकती है। वहीं, ज्यादातर लोग सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर गार्ड मौजूद न होता तो शायद लड़की आज जिंदा न रहती।"
चेतावनी भी है ये घटना
इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और साथ ही एक बड़ा सबक भी दिया है। मेट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर हमेशा सतर्क रहना जरूरी है। मोबाइल पर गाने सुनने या हेडफोन लगाने जैसी आदतें वहां खतरनाक साबित हो सकती हैं। एक छोटी-सी गलती किसी की पूरी जिंदगी बदल सकती है।
हीरो बना गार्ड
लोगों के अनुसार गार्ड ने वाकई हीरो की तरह काम किया। उसने बिना समय गवाए लड़की को पकड़कर ऊपर खींच लिया। सोचिए अगर वह जरा-सी भी देर करता तो क्या होता? इसलिए सोशल मीडिया पर लोग लगातार उसकी तारीफ कर रहे हैं और उसे ‘वास्तविक जीवन का हीरो’ कह रहे हैं।