{"_id":"68ef5d0d42db52b79d09cbc4","slug":"a-man-was-begging-inside-the-metro-he-did-not-stop-even-after-seeing-the-police-then-something-happened-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: मेट्रो के अंदर भीख मांग रहा था शख्स, पुलिस को देखकर भी नहीं रुका, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: मेट्रो के अंदर भीख मांग रहा था शख्स, पुलिस को देखकर भी नहीं रुका, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 15 Oct 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति नम्मा मेट्रो की कोच के अंदर यात्रियों से पैसे मांगते हुए दिखाई देता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति लगातार यात्रियों से भीख मांग रहा है।

मेट्रो में भीख मांग रहा था शख्स
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारत की हाईटेक सिटी कही जाने वाली बेंगलुरु में अगर मेट्रो ट्रेन के अंदर कोई भीख मांगते नजर आ जाए, तो जाहिर है कि लोग चौंक जाएंगे। आमतौर पर लोग मेट्रो को सुरक्षित और आधुनिक सफर के लिए चुनते हैं, जहां इस तरह की घटनाएं देखने की उम्मीद नहीं होती। लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ यात्रियों को हैरान कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोर ली है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति नम्मा मेट्रो की कोच के अंदर यात्रियों से पैसे मांगते हुए दिखाई देता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति लगातार यात्रियों से भीख मांग रहा है। यह पूरा नजारा ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और फिर इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी। कई लोग इसे देखकर हैरान रह गए कि आखिर मेट्रो जैसी जगह पर इस तरह की घटना कैसे हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेट्रो में भीख मांग रहा था शख्स
जैसे ही वीडियो तेजी से फैलने लगा। मामला बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तक पहुंच गया। अधिकारियों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी। यह घटना इसलिए और भी खास हो गई क्योंकि पिछले तीन साल में यह दूसरी बार है जब मेट्रो ट्रेन के अंदर किसी को भीख मांगते हुए पकड़ा गया है। वीडियो के मुताबिक, यह पूरा मामला सोमवार को हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, यह शख्स सुबह 11 बजे मैजेस्टिक स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने यह हरकत कई स्टेशनों के बीच की। जब कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी वह भीख मांगना बंद नहीं कर रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़कर दशरहल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतार दिया।
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे मेट्रो प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए देख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस घटना को मानवीय दृष्टिकोण से भी जोड़कर देख रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि भीख मांगना गलत है, लेकिन समाज में गरीबी और मजबूरी भी ऐसे हालात पैदा करती है। वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि "अब मेट्रो में भी ट्रेन जैसा नजारा दिखने लगा है।"