{"_id":"690d9a1c0f3ef530610ab266","slug":"a-sale-of-shirts-for-13-rupees-became-a-problem-as-a-crowd-gathered-shopkeeper-closed-his-shop-and-ran-away-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 13 रुपये में शर्ट बेचने की सेल बनी मुसीबत, भीड़ उमड़ी तो दुकानदार ने बंद की दुकान और भाग खड़ा हुआ","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 13 रुपये में शर्ट बेचने की सेल बनी मुसीबत, भीड़ उमड़ी तो दुकानदार ने बंद की दुकान और भाग खड़ा हुआ
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:00 PM IST
सार
Viral Video: दरअसल, मामला लुधियाना के दुगरी इलाके का है, जहां स्टाइल फैशन वर्ल्ड नाम की एक कपड़ों की दुकान है। दुकान के मालिक इंद्रदीप सिंह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को खुश करने के लिए एक ऑफर निकाला।
विज्ञापन
शर्ट बेचने का ऑफर दुकानदार को पड़ा भारी
- फोटो : इंस्टाग्राम @style_fashion_world2
विज्ञापन
विस्तार
सेल तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन पंजाब के लुधियाना में एक दुकानदार ने ऐसी सेल लगा दी कि पूरा इलाका हिल गया। हालत ये हो गई कि उसे अपनी ही दुकान बंद करके वहां से भागना पड़ा। सुनने में अजीब लगता है लेकिन ये घटना बिलकुल सच्ची है और अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, मामला लुधियाना के दुगरी इलाके का है, जहां स्टाइल फैशन वर्ल्ड नाम की एक कपड़ों की दुकान है। दुकान के मालिक इंद्रदीप सिंह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को खुश करने के लिए एक ऑफर निकाला। “सिर्फ 13 रुपये में शर्ट” उसने कहा कि जो भी ग्राहक दुकान में आएगा, किसी भी शर्ट पर हाथ रखेगा, वो शर्ट उसे सिर्फ 13 रुपये में मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
13 रुपये में निकाली शर्ट की सेल
अब जरा सोचिए जब आजकल एक चाय 20 रुपये की मिलती है, वहां सिर्फ 13 रुपये में ब्रांडेड शर्ट। जाहिर है कि ऐसा सुनते ही लोग टूट पड़े। बात यहीं खत्म नहीं हुई। किसी यूट्यूबर ने दुकानदार का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जिसमें वो सेल की पूरी डिटेल बताता नजर आया। वीडियो में इंद्रदीप सिंह अलग-अलग डिजाइन की शर्ट दिखाता है और गारंटी भी देता है कि अगर कपड़े में सिलाई या रंग की कोई खराबी निकली तो वो प्रोडक्ट वापिस ले लेगा।
सेल का फायदा उठाने के लिए पहुंचे 300 लोग
बस फिर क्या था, वीडियो वायरल हो गया! अगले ही दिन सुबह-सुबह करीब 300 लोग दुकान के बाहर पहुंच गए। हर किसी को बस एक ही चीज चाहिए थी। 13 रुपये की शर्ट। लोग लाइन लगाकर खड़े थे। कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तो कुछ पहले पहुंचने की कोशिश में धक्का-मुक्की करने लगे। जब दुकानदार आया तो उसने लोगों से कहा कि थोड़ा इंतजार करें, वो सफाई करके सेल शुरू करेगा। लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात संभालना मुश्किल हो गया। डर और अफरा-तफरी के बीच दुकानदार ने अचानक दुकान का शटर नीचे किया और वहां से निकल गया। लोग हैरान रह गए, जिसे शर्ट खरीदनी थी वो तो दुकान के अंदर ही नहीं जा सका।
गुस्साई भीड़ ने शुरू किया हंगामा
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जाकर दुकानदार को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ने दुकान के बाहर नाराजगी जताई। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा ताकि मामला शांत कराया जा सके। जब बाद में दुकानदार से बात हुई तो उसने सफाई देते हुए कहा कि उसने सिर्फ पहले 50 ग्राहकों के लिए 13 रुपये वाली ऑफर रखी थी, न कि सैकड़ों लोगों के लिए। लेकिन वीडियो वायरल हो गया और लोग गलतफहमी में आ गए कि ये सेल सबके लिए है।