Viral Video: घायल कुत्ता खुद पहुंचा अस्पताल इलाज कराने, आगे जो हुआ... देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता लंगड़ाता हुआ अस्पताल के गेट तक पहुंचता है। उसके चलने के तरीके से साफ दिखता है कि उसे दर्द हो रहा है। लेकिन फिर भी वो किसी तरह अंदर आकर चुपचाप बैठ जाता है, जैसे उसे पता हो कि यहां उसकी मदद जरूर होगी।
विस्तार
कहते हैं ना कि जानवर बोल नहीं पाते, लेकिन उनके भी दिल होते हैं, उन्हें भी दर्द होता है बस फर्क इतना है कि वो इंसानों की तरह अपनी तकलीफ जुबान से नहीं कह सकते। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का दिल पिघला दिया है। इस वीडियो में एक घायल कुत्ता अपनी चोट का इलाज करवाने खुद अस्पताल पहुंच जाता है। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन जो वीडियो में नजर आ रहा है वो बिल्कुल सच्चा और बेहद भावुक कर देने वाला है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता लंगड़ाता हुआ अस्पताल के गेट तक पहुंचता है। उसके चलने के तरीके से साफ दिखता है कि उसे दर्द हो रहा है। लेकिन फिर भी वो किसी तरह अंदर आकर चुपचाप बैठ जाता है, जैसे उसे पता हो कि यहां उसकी मदद जरूर होगी। रिसेप्शन पर बैठी एक महिला उसकी तरफ बढ़ती है और ध्यान से देखने लगती है कि आखिर उसे चोट कहां लगी है। वो धीरे से उसके पास बैठती है, उसे सहलाती है और समझने की कोशिश करती है कि जानवर को कितनी तकलीफ है।
Stray dog drags injured paw into vet, seeking help and treatment on its own.
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) November 6, 2025
pic.twitter.com/mH4fhUJszS
कुत्ते को लगी चोट तो अस्पताल में खुद आया
इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाता है। डॉक्टर उसे बहुत प्यार से देखती हैं, उसके जख्म की सफाई करती हैं और दवा लगाती हैं। पूरा वक्त कुत्ता एकदम शांत बैठा रहता है, मानो उसे भरोसा हो कि ये लोग उसकी मदद करने वाले हैं। वो ना गुर्राता है, ना डरता है, बस बड़ी मासूमियत से सब कुछ सहता रहता है। ये नजारा किसी के भी दिल को छू सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्शंस
वीडियो की खास बात ये है कि ये दिखाता है कि जानवरों को भी इंसानों की तरह दर्द, भरोसा और उम्मीद होती है। सीसीटीवी में कैद ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया, “एक आवारा कुत्ता अपने घायल पंजे को घसीटते हुए डॉक्टर के पास पहुंचा और खुद ही मदद मांगी।” बस 56 सेकंड के इस छोटे से वीडियो ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है।
अब तक इस वीडियो को 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “कुदरत के जीव भी जानते हैं कि दया कहां मिलेगी, ये देखकर आंखें नम हो गईं।” वहीं किसी ने कहा, “यही असली इंसानियत है, जब हम किसी बेबस प्राणी की मदद करते हैं।”