{"_id":"6831e7449de1b09c500418a0","slug":"ajab-gajab-news-smallest-country-in-the-world-sealand-know-the-interesting-things-2025-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajab-Gajab: ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, रहते हैं सिर्फ 27 लोग, समंदर के बीच दो खंबों पर है बसा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Ajab-Gajab: ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, रहते हैं सिर्फ 27 लोग, समंदर के बीच दो खंबों पर है बसा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 24 May 2025 09:05 PM IST
सार
Zara Hatke: द्वितीय विश्य युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इस किले का निर्माण कराया था। ब्रिटेन ने बाद में इस किले को खाली कर दिया। तभी से सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है। इस देश को माइक्रो नेशन कहा जाता है।
विज्ञापन
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, रहते हैं सिर्फ 27 लोग
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Ajab-Gajab: क्षेत्रफल के हिसाब से रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है, तो वहीं भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे छोटा कौन सा है, जहां सिर्फ 27 लोग रहते हैं। दुनिया का सबसे छोटा देश इंग्लैंड के पास स्थित है जिसका नाम सीलैंड है। इंग्लैंड के सफोल्क बीच से करीब 10 किमी की दूरी पर यह देश स्थित है। यह देश एक किले पर बसा है जो खंडहर हो चुका है।
Trending Videos
द्वितीय विश्य युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इस किले का निर्माण कराया था। ब्रिटेन ने बाद में इस किले को खाली कर दिया। तभी से सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है। इस देश को माइक्रो नेशन कहा जाता है। करीब 13 साल पहले 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के एक शख्स ने अपने आपको सीलैंड का प्रिंस घोषित किया था। बेट्स की मौत के बाद से इस पर उनके बेटे माइकल का राज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे छोटे देश को माइक्रो नेशन कहा जाता है और जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली होती है। यह किसी देश का हिस्सा नहीं हेते हैं। सीलैंड का कुल क्षेत्रफल 250 मीटर (0.25 किलोमीटर) है। लेकिन जर्जर हालत में पहुंच गए इस किले को सीलैंड के अलावा रफ फोर्ट भी कहा जाता है।
Mysterious Temple: सिर्फ एक रात में बनकर तैयार हुए थे ये मंदिर, इनकी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिलने के बाद भी यहां की अपनी मुद्रा और स्टाम्प टिकट है। सीलैंड का क्षेत्रफल बहुत कम है जिसकी वजह से इसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है।
Baba Vanga: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, साल 2025 में होगा कुछ ऐसा, मानव सभ्यता का शुरू हो जाएगा अंत
बताया जाता है कि जब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस देश के बारे में जानकारी मिली, तो लोग यहां रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने खूब चंदा दिया। इससे यहां के लोगों को आर्थिक सहायता मिली। इसके बाद यहां के लोगों की अजीवका चलने लगी।
Zara Hatke: इस देश के लोगों को है गोल्ड का शौक, भोजन में भी डाल देते हैं सोना
अब यहां पर लोग घूमने के लिए जाते हैं जिसकी वजह से यहां लोगों की कमाई भी होने लगी है। इस माइक्रो नेशन के पास खुद का हेलीपैड भी है। गैरमान्यता प्राप्त देशों में सीलैंड भले ही सबसे छोटा देश माना जाता है, लेकिन वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है। यूरोपीय देश वेटिकल सिटी, इटली की राजधानी रोम के बीचों बीच बसा है जिसका क्षेत्रफल 0.44 स्क्वैयर किमी यानी आधा किलोमीटर से भी कम है।