सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Buffalo worth 23 crore rupees seen at Pushkar fair named Anmol Video goes Viral on Internet

Viral Video: पुष्कर मेले में दिखा 23 करोड़ रुपये का भैंसा, नाम है 'अनमोल', राजा-महाराजा से कम नहीं है ठाठ-बाट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 27 Oct 2025 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: राजस्थान का पुष्कर मेला वैसे तो ऊंट, घोड़े और पशुओं के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार सभी की नजरें एक ही भैंसे पर टिक गई हैं। भैंसे का नाम ‘अनमोल’ रखा गया है, और नाम की तरह ही इसकी कीमत भी वाकई अनमोल है।

Buffalo worth 23 crore rupees seen at Pushkar fair named Anmol Video goes Viral on Internet
ये है 23 करोड़ रुपये का भैंसा - फोटो : इंस्टाग्राम @pushkartourism24hr
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल ही जाता है। कभी कोई इंसान अपनी अनोखी प्रतिभा से चर्चा में आता है तो कभी कोई जानवर अपनी खूबसूरती या कीमत को लेकर सुर्खियों में छा जाता है। इस बार इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने हर किसी को दंग कर दिया है। ये वीडियो राजस्थान के मशहूर पुष्कर पशु मेले का है, जहां एक ऐसा भैंसा पहुंचा है जिसकी कीमत सुनकर लोग अवाक रह गए। इस भैंसे का नाम है ‘अनमोल’ और इसकी कीमत इतनी है कि आप उससे दिल्ली जैसे शहर में एक आलीशान विला खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भैंसा
राजस्थान का पुष्कर मेला वैसे तो ऊंट, घोड़े और पशुओं के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार सभी की नजरें एक ही भैंसे पर टिक गई हैं। भैंसे का नाम ‘अनमोल’ रखा गया है, और नाम की तरह ही इसकी कीमत भी वाकई अनमोल है। इसके मालिक के मुताबिक, इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये है। यह सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ‘अनमोल’ को किसी राजा की तरह पाला जाता है। उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं रखी जाती। उसे रोजाना खास खाना दिया जाता है जिसमें दूध, देशी घी और ड्राई फ्रूट्स शामिल होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by PUSHKAR TOURISM ( Rahul meena ) (@pushkartourism24hr)




इतनी है भैंसे की कीमत
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि ‘अनमोल’ के आसपास भारी भीड़ लगी हुई है। कोई उसे निहार रहा है, कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा है तो कोई उसके साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त है। जब एक शख्स भैंसे के मालिक से पूछता है कि इसकी कीमत कितनी है तो मालिक मुस्कुराते हुए जवाब देता है, “तेईस करोड़ रुपये।” बस इतना सुनते ही वहां मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं। किसी को विश्वास नहीं होता कि एक भैंसे की कीमत इतनी भी हो सकती है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में ‘अनमोल’ का शरीर बहुत मजबूत और भारी-भरकम नजर आता है। उसका रंग गहरा काला है और वह देखने में किसी रॉयल जानवर से कम नहीं लगता। उसके मालिक का कहना है कि ‘अनमोल’ उनके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा है। वो उसे प्यार से रखते हैं और उसकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हैं। यह वीडियो पुष्कर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ ही समय में इसे लाखों लोगों ने देख लिया और हजारों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसकी स्किन तो बड़ी शानदार है।” दूसरे ने मजाक में कहा, “भाई, 23 करोड़ में तो मैं दिल्ली में एक शानदार बंगला खरीद लूं।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ऐसा क्या खास है इसमें जो इतनी कीमत बता रहे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed