सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Old Man fools cops by taking a shortcut on the wrong side gets a hefty fine after being caught Video Viral

Viral Video: पुलिस वालों को उल्लू बनाकर रॉन्ग साइड से शॉर्टकट ले रहे थे चचा, पकड़े जाने पर कटा भारी चालान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 27 Oct 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वाराणसी में पहली बार फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक विभाग ने ये टायर किलर लगाए हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है ताकि अगर कोई गलती से या जानबूझकर गलत साइड से आए तो उसे रोका जा सके, लेकिन जैसे हमेशा होता है।

Old Man fools cops by taking a shortcut on the wrong side gets a hefty fine after being caught Video Viral
चचा का कटा चालान - फोटो : एक्स @Benarasiyaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने अब कुछ ऐसा कदम उठाया है, जिससे गलत साइड से आने वाले चालकों की शामत आ गई है। शहर में अब कई जगहों पर टायर किलर लगाए जा रहे हैं यानी ऐसे लोहे के ब्लेड जो एक दिशा में तो वाहन को जाने देते हैं, लेकिन अगर कोई गलत दिशा से गाड़ी चढ़ा दे तो सीधा टायर पंचर कर देते हैं। इसका मकसद साफ है, जो भी नियम तोड़कर गलत साइड से आने की कोशिश करेगा, उसे खुद ही सबक मिल जाएगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वाराणसी में पहली बार फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक विभाग ने ये टायर किलर लगाए हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है ताकि अगर कोई गलती से या जानबूझकर गलत साइड से आए तो उसे रोका जा सके, लेकिन जैसे हमेशा होता है। कुछ लोग हैं, जिन्हें ना तो नियमों की परवाह होती है और ना ही खतरे की।
विज्ञापन
विज्ञापन




रॉन्ग साइड से बाइक ले जाने की कोशिश करता है बुजुर्ग
अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो धूम मचा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपनी बाइक लेकर उसी फ्लाइओवर पर चढ़ जाते हैं, जहां टायर किलर लगे हैं। पुलिस वहीं मौजूद थी। साइन बोर्ड भी लगा था, लेकिन चचा को शायद किसी की परवाह नहीं थी। उन्होंने आराम से गलत साइड से बाइक चढ़ाई और नतीजा, बाइक सीधा टायर किलर पर अटक गई। टायर फट गया और चचा वहीं फंस गए।

पुलिस वाले ने काटा लंबा चालान
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब यह सब देखते हैं तो पहले तो हैरान रह जाते हैं फिर जाकर बुजुर्ग को रोकते हैं। पुलिस वाले उनका चालान काटते हैं और फिर प्यार से समझाते भी हैं, “अरे बाबा, टायर किलर लगा है तो दिखता नहीं क्या? गलत साइड से आएंगे तो नुकसान तो आपका ही होगा।” पुलिस का कहना था कि यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा के लिए की गई है, लेकिन कुछ लोग अब भी नियमों को मजाक समझते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो अब एक्स पर वायरल हो चुका है। @Benarasiyaa नाम के पेज ने इसे शेयर किया है, और देखते ही देखते वीडियो ने धमाका कर दिया। इसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ भारत में ही ऐसा होता है कि गलत साइड चलने से रोकने के लिए टायर किलर और पुलिस दोनों चाहिए। लोग शायद इन दोनों से भी बच निकलने का तरीका ढूंढ लेंगे।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “कुछ किलोमीटर बचाने के लिए लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल देते हैं। ये टायर किलर लगाना बिल्कुल सही कदम है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed