सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   During the event a bull suddenly went mad picked up and threw the former MLA Video goes Viral on Internet

Viral Video: कार्यक्रम के दौरान अचानक पगलाया सांड, पूर्व विधायक को ऐसे उठाकर पटका, फटी रह गई लोगों की आंखें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 27 Oct 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: यह घटना रविवार को उस वक्त हुई जब लोग मैदान में चल रहे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान एक सजा हुआ सांड, जो फूलों और रंगों से खूबसूरती से सजाया गया था, अचानक डर गया या आक्रामक हो गया।

During the event a bull suddenly went mad picked up and threw the former MLA Video goes Viral on Internet
सांड ने पूर्व विधायक को उठाकर पटका - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा तालुक के बल्लिगवी गांव में हर साल की तरह इस बार भी ‘होरी उत्सव’ बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा था। लोग रंगों और खुशियों से भरे इस पारंपरिक त्योहार का मजा ले रहे थे। ढोल-नगाड़ों की आवाज, सजे-धजे सांड और भीड़ का जोश। हर तरफ उत्सव जैसा माहौल था। लेकिन अचानक एक पल में यह खुशी डर और अफरातफरी में बदल गई, जब एक सांड बेकाबू होकर भीड़ की तरफ दौड़ पड़ा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर हुई यह घटना
यह घटना रविवार को उस वक्त हुई जब लोग मैदान में चल रहे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान एक सजा हुआ सांड, जो फूलों और रंगों से खूबसूरती से सजाया गया था, अचानक डर गया या आक्रामक हो गया। उसने अचानक दौड़ लगाई और सामने खड़ी भीड़ में घुस गया। लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान वह सांड पूर्व विधायक महालिंगप्पा की ओर झपटा, जो अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। सांड ने सीधे उन्हें टक्कर मारी, जिससे वे जमीन पर गिर गए और घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व विधायक को सांड ने मारी टक्कर
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत दिखाई। कुछ लोगों ने सांड को किसी तरह काबू में किया, जबकि बाकी लोग घायल पूर्व विधायक को उठाकर पास के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महालिंगप्पा को कुछ चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग यह जानने के लिए अस्पताल की ओर दौड़े कि पूर्व विधायक की तबीयत कैसी है। स्थानीय नेता, पार्टी कार्यकर्ता और गांव के कई लोग उन्हें देखने पहुंचे। सभी ने राहत की सांस ली जब डॉक्टरों ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है।

सांड के घबरा जाने पर हुआ यह हादसा
लोगों ने बताया कि होरी उत्सव में हर साल की तरह इस बार भी कई सांडों को खास तरह से सजाया गया था। उन्हें फूलों की माला पहनाई गई थी और शरीर पर रंग लगाया गया था। परंतु इनमें से एक सांड किसी कारण से घबरा गया और उसने अचानक लोगों की तरफ भागना शुरू कर दिया। आयोजकों का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम किए थे, लेकिन इस तरह की अप्रत्याशित घटना को रोक पाना मुश्किल हो गया। घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सांड भीड़ में घुस गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed