सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Father broken voice in classroom saying Madam do not beat her she does not have mother heart melts

Viral Video: क्लासरूम में पिता की टूटती आवाज, बोला- ‘मैडम इसे मत मारिएगा, इसकी मां नहीं है’, देख पसीज गया दिल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 22 Dec 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल का एक क्लासरूम नजर आता है। बच्चों के बीच एक पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बेंच पर बैठा दिखता है। शुरुआत में दृश्य सामान्य लगता है, लेकिन पिता के बोलते ही माहौल भावुक हो जाता है।

Father broken voice in classroom saying Madam do not beat her she does not have mother heart melts
पिता ने टीचर से की ये विनती - फोटो : इंस्टाग्राम@Anuyadav007
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंटरनेट पर रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसाते हैं, कुछ हैरान करते हैं, तो कुछ सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। यह वीडियो किसी बड़े ड्रामे या दिखावे का नहीं है, बल्कि एक नॉर्मल पिता की गहरी ममता और उसकी मजबूरी की सच्ची कहानी दिखाता है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों की आंखें भर आईं और दिल भारी हो गया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में एक सरकारी स्कूल का क्लासरूम दिखाई देता है। क्लास के अंदर छोटी-छोटी बेंचें लगी हैं और बच्चे अपनी जगह बैठे हुए हैं। इसी बीच एक पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बेंच पर बैठा नजर आता है। देखने में यह एक आम दृश्य लगता है, लेकिन जैसे ही पिता बोलना शुरू करता है, माहौल पूरी तरह बदल जाता है। कांपती हुई आवाज में वह टीचर से हाथ जोड़कर विनती करता है कि मैडम, मेरी बेटी को मत मारिएगा। उसकी मां नहीं है। अगर यह रोएगी तो इसे चुप कराने वाला कोई नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




पिता ने टीचर से की ये विनती
पिता आगे बताता है कि उसने अपनी बेटी को बहुत प्यार से पाला है। उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा है और कभी उस पर सख्ती नहीं की। उसके शब्दों में डर भी है और जिम्मेदारी का बोझ भी। यह सुनते ही पूरे क्लासरूम में सन्नाटा छा जाता है। बच्चे जो पहले इधर-उधर देख रहे थे, अब चुपचाप सिर झुकाकर बैठ जाते हैं। कुछ बच्चों की आंखों में आंसू साफ नजर आते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि टीचर खुद को संभाल नहीं पातीं। पिता की बात सुनकर वह भी भावुक हो जाती हैं। यह पल सिर्फ एक पिता और बेटी का नहीं रह जाता, बल्कि वहां मौजूद हर इंसान के दिल को छू लेता है। यह दृश्य दिखाता है कि मां के बिना बच्चे को पालना एक पिता के लिए कितना मुश्किल हो सकता है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। किसी ने लिखा कि पिता सिर्फ पिता ही नहीं, बल्कि वक्त आने पर मां भी बन जाता है। किसी ने कहा कि यह वीडियो सिखाता है कि असली प्यार क्या होता है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपने माता-पिता की याद आ गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed