Viral Video: क्लासरूम में पिता की टूटती आवाज, बोला- ‘मैडम इसे मत मारिएगा, इसकी मां नहीं है’, देख पसीज गया दिल
Viral Video: वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल का एक क्लासरूम नजर आता है। बच्चों के बीच एक पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बेंच पर बैठा दिखता है। शुरुआत में दृश्य सामान्य लगता है, लेकिन पिता के बोलते ही माहौल भावुक हो जाता है।
विस्तार
इंटरनेट पर रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसाते हैं, कुछ हैरान करते हैं, तो कुछ सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। यह वीडियो किसी बड़े ड्रामे या दिखावे का नहीं है, बल्कि एक नॉर्मल पिता की गहरी ममता और उसकी मजबूरी की सच्ची कहानी दिखाता है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों की आंखें भर आईं और दिल भारी हो गया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में एक सरकारी स्कूल का क्लासरूम दिखाई देता है। क्लास के अंदर छोटी-छोटी बेंचें लगी हैं और बच्चे अपनी जगह बैठे हुए हैं। इसी बीच एक पिता अपनी छोटी बेटी के साथ बेंच पर बैठा नजर आता है। देखने में यह एक आम दृश्य लगता है, लेकिन जैसे ही पिता बोलना शुरू करता है, माहौल पूरी तरह बदल जाता है। कांपती हुई आवाज में वह टीचर से हाथ जोड़कर विनती करता है कि मैडम, मेरी बेटी को मत मारिएगा। उसकी मां नहीं है। अगर यह रोएगी तो इसे चुप कराने वाला कोई नहीं होगा।
After watching a deeply emotional video of a father, tears truly welled up in my eyes.
— Anu Yadav (@Anuyadav007) December 20, 2025
He said, Madam, please don’t beat my daughter. She doesn’t have a mother—I have raised her with so much love. pic.twitter.com/QI8PQSRF6a
पिता ने टीचर से की ये विनती
पिता आगे बताता है कि उसने अपनी बेटी को बहुत प्यार से पाला है। उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा है और कभी उस पर सख्ती नहीं की। उसके शब्दों में डर भी है और जिम्मेदारी का बोझ भी। यह सुनते ही पूरे क्लासरूम में सन्नाटा छा जाता है। बच्चे जो पहले इधर-उधर देख रहे थे, अब चुपचाप सिर झुकाकर बैठ जाते हैं। कुछ बच्चों की आंखों में आंसू साफ नजर आते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि टीचर खुद को संभाल नहीं पातीं। पिता की बात सुनकर वह भी भावुक हो जाती हैं। यह पल सिर्फ एक पिता और बेटी का नहीं रह जाता, बल्कि वहां मौजूद हर इंसान के दिल को छू लेता है। यह दृश्य दिखाता है कि मां के बिना बच्चे को पालना एक पिता के लिए कितना मुश्किल हो सकता है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। किसी ने लिखा कि पिता सिर्फ पिता ही नहीं, बल्कि वक्त आने पर मां भी बन जाता है। किसी ने कहा कि यह वीडियो सिखाता है कि असली प्यार क्या होता है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपने माता-पिता की याद आ गई।