{"_id":"68ef8d0d8c8e87de610bd6d6","slug":"fight-in-lioness-and-leopard-for-hunt-video-goes-viral-animal-video-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: शिकार के लिए शेरनी और तेंदुए में हुई भीषण लड़ाई, 11 सेकेंड में पता चल गया बॉस कौन है, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: शिकार के लिए शेरनी और तेंदुए में हुई भीषण लड़ाई, 11 सेकेंड में पता चल गया बॉस कौन है, वीडियो हुआ वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 15 Oct 2025 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: अगर तेंदुआ अकेला शेर के चंगुल में फंस जाता है, तो उसका बच पाना मुश्किल होता है। लेकिन वायरल वीडियो में जो दिख रहा है वह बिल्कुल ही अलग है। दरअसल, दोनों शिकार के लिए एक पड़ पर चढ़े हुए हैं और दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई चल रही है।

शिकार के लिए शेरनी और तेंदुए में हुई भीषण लड़ाई, 11 सेकेंड में पता चल गया बॉस कौन है
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: तेंदुए और शेर के बीच एक-दूसरे से खुद को बचाने अक्सर लड़ाई होती है। दोनों जब आमने-सामने आते हैं, तो एक दूसरे को मार देने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर भी तेंदुए और शेर की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसका नतीजा आखिरी में पता लगता है। इस बार में दोनों के बीच शिकार को लेकर जंग छिड़ी हुई है।

Trending Videos
भले ही शेर को जंगल का राजा माना जाता है, लेकिन तेंदुआ भी काफी ताकतवर होता है। अपनी जांन बचाने के लिए हर जानकर अपनी आखिरी सांस तक लड़ता है। ऐसे में जब दो सबसे खतरनाक और ताकतवार जानवर आमने-सामने हो, तो लड़ाई दिलचस्प हो जाती है। हालांकि, शेर और तेंदुए की बात करें शिकार करने के मामले में शेर अधिक शक्तिशाली होता है। लेकिन फुर्ती में तेंदुआ उससे आगे होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर तेंदुआ अकेला शेर के चंगुल में फंस जाता है, तो उसका बच पाना मुश्किल होता है। लेकिन वायरल वीडियो में जो दिख रहा है वह बिल्कुल ही अलग है। दरअसल, दोनों शिकार के लिए एक पड़ पर चढ़े हुए हैं और दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई चल रही है। यह लड़ाई शेरनी और तेंदुआ के बीच शिकार के लिए हो रही है।
That leopard bounced off the floor like a ping pong ball 😂 pic.twitter.com/qa53zp7uvP
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 15, 2025
Viral Video: बच्चे को थप्पड़ मारने और झकझोरने पर भड़के पिता, महिला टीचर की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं ताकत में शेरनी तेंदुए से कहीं ज्यादा है, लेकिन तेंदुआ अपनी फुर्ती की वजह से शेरनी के हमलों से बच जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिकार के लिए तेंदुआ और शेरनी लड़ रहे हैं। जोरदार लड़ाई की वजह पेड़ के डाली टूट जाती है और दोनों नीचे गिर जाते हैं। तेंदुआ मौका देखकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है।
Viral Video: कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी लड़की, तभी अचानक आई ट्रेन और फिर गार्ड ने...
इस वायरल वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से आज ही शेयर किया गया है और इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।