{"_id":"68c1207e0a335c8a7a015d21","slug":"gen-z-made-a-dance-reel-after-burning-nepal-parliament-video-goes-viral-on-internet-see-netizens-reaction-2025-09-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: नेपाल की संसद फूंक कर GEN Z ने बनाई डांस रील, बवाल देख लोग बोले- ये लोग सच में छपरी हैं","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: नेपाल की संसद फूंक कर GEN Z ने बनाई डांस रील, बवाल देख लोग बोले- ये लोग सच में छपरी हैं
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 10 Sep 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: यह वीडियो खासकर उन युवाओं का है जिन्हें आज की भाषा में जनरेशन जेड या जेन जी कहा जाता है। यह वह पीढ़ी है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है। जहां एक तरफ देश हिंसा और तनाव से जूझ रहा है।

संसद फूंक कर जेन जी ने बनाई रील
- फोटो : एक्स@gharkekalesh
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में इन दिनों हालात काफी बिगड़े हुए हैं। चारों तरफ बवाल और हिंसा का माहौल है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 29 सेकंड का यह वीडियो क्लिप आग की तरह इंटरनेट पर फैल रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि प्रदर्शनकारियों ने नेपाली संसद भवन में आग लगा दी है और उसी जलती हुई इमारत के सामने एक युवक नाचते हुए रील बना रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो खासकर उन युवाओं का है जिन्हें आज की भाषा में जनरेशन जेड या जेन जी कहा जाता है। यह वह पीढ़ी है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है। जहां एक तरफ देश हिंसा और तनाव से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ये युवा जलती संसद के सामने नाचते-गाते वीडियो बना रहे हैं। इसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इतनी गंभीर परिस्थिति में भी कोई इस तरह से जश्न कैसे मना सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
TIK TOK video after burning parliament pic.twitter.com/3yvifsYpPh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 9, 2025
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा था, "नेपाली संसद फूंकने के बाद वायरल हुआ यह टिक टॉक वीडियो।" इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, "मूर्खता की भी हद होती है। शुक्र है कि भारत में टिक टॉक बैन है।" दूसरे यूजर ने कहा, "छपरी जेन जी अपने ही देश का नुकसान कर रहे हैं।" वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, "ये हालात अब पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं।"
यह है पूरा मामला
असल में आपको बता दें कि नेपाल में यह प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब सरकार ने सोशल मीडिया पर कुछ बैन लगाए। खासकर युवाओं ने इन बैन का विरोध करना शुरू किया और धीरे-धीरे आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई और तोड़फोड़ व आगजनी शुरू हो गई। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिंसक आंदोलन में 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन गुस्साई भीड़ लगातार हिंसा फैला रही है। फिलहाल नेपाल की सड़कों पर तनाव बना हुआ है और माहौल काफी गर्म है। सरकार की ओर से नई व्यवस्था बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे। आने वाले दिनों में हालात किस ओर जाएंगे, यह कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तय है कि नेपाल इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है।