अस्पताल में मौत से लड़ रही बहन ने भाई से कहा- पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनना, वीडियो देख भावुक हुए लोग
इस वीडियो में भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अस्पताल के बेड पर मौत से जंग लड़ रही है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ दिल को छू लेने वाले। वहीं इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की आंखें नम कर दी हैं। इस वीडियो में भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अस्पताल के बेड पर मौत से जंग लड़ रही है। चारों तरफ डॉक्टर्स और नर्स हैं।

लड़की बेड पर लेटी हुई है और काफी कमजोर नजर आ रही है। इस दौरान उसक चेहरे पर बीमारी की थकान साफ झलक रही है। इसी बीच उसका छोटा भाई बहन के नजदीक आता है। बहन जैसे ही अपने भाई को देखती है उसका चेहरा खिल उठता है। चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई देती है।
भाई बहन की इस मुलाकात को देखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टर्स और नर्स की आंखे भी नम हो जाती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा भाई बहन के पास खड़ा होकर कुछ कह रहा है। वह उससे बातें कर रहा है, लेकिन वीडियो में एक गाना चल रहा है जिसकी वजह से यह सुनाई नहीं देता कि वह बहन से वह क्या कह रहा है।
आख़िरी बार अपनी बहन को देखने हॉस्पिटल
— @MR.Khan (@M__Rkhan) September 11, 2025
गया छोटा भाई तो बहन के आख़िरी शब्द थे कि
तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना भाई,😢😢 pic.twitter.com/zDyONKBGpV
कुछ ही देर बाद बहन अपने छोटे भाई का चेहरा दाहिने हाथ से पकड़ लेती है। वह उसके गाल को प्यार से हिलाती है मानो कहना चाह रही हो कि वह हमेशा उसके साथ है। यह नजारा इतना भावुक है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @MR.Khan नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है "आखिरी बार अपनी बहन को देखने हॉस्पिटल गया छोटा भाई तो बहन के आखिरी शब्द थे कि तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना भाई।"
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट लिखा - बहन की दुआएं हमेशा भाई के साथ रहती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - "बहन का प्यार हमेशा रहनुमा बनकर साथ रहता है।