{"_id":"68c560dd272b8d30d3051820","slug":"in-indore-the-controversy-escalated-to-a-ruckus-a-fight-and-a-police-case-over-naming-a-pet-dog-sharma-ji-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: इंदौर में पालतू कुत्ते का नाम ‘शर्मा जी’ रखने पर बवाल, मारपीट और पुलिस केस तक पहुंचा विवाद","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: इंदौर में पालतू कुत्ते का नाम ‘शर्मा जी’ रखने पर बवाल, मारपीट और पुलिस केस तक पहुंचा विवाद
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: जानकारी के मुताबिक शिव सिटी में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने पालतू कुत्ते को पुकारते हुए उसका नाम ‘शर्मा जी’ रखा। पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी को यह बात बेहद आपत्तिजनक लगी।

प्रतिकात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। मामला दरअसल एक पालतू कुत्ते के नाम को लेकर हुआ विवाद है। इस विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि बात पुलिस तक जा पहुंची। घटना शिव सिटी इलाके की है, जहां एक पड़ोसी ने अपने कुत्ते को ‘शर्मा जी’ कहकर पुकारा। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर
जानकारी के मुताबिक शिव सिटी में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने पालतू कुत्ते को पुकारते हुए उसका नाम ‘शर्मा जी’ रखा। पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी को यह बात बेहद आपत्तिजनक लगी। उनका आरोप है कि भूपेंद्र सिंह जानबूझकर उनके नाम से मेल खाता हुआ नाम कुत्ते को बुलाता है और इस दौरान उन्होंने कुछ आपत्तिजनक कमेंट भी की। इससे शर्मा फैमिली को बुरा लगा और उन्होंने इस पर विरोध जताया। शुरुआत में यह विवाद केवल कहासुनी तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस झगड़े में शिकायतकर्ता वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए। उनकी चोटों के बाद मामला और गंभीर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुत्ते का नाम रखा ‘शर्मा जी’
इसके बाद वीरेंद्र शर्मा ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल इस मामले ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि यह विवाद अचानक से नहीं हुआ, बल्कि पहले भी दोनों परिवारों के बीच छोटे-मोटे तकरार होते रहे हैं। हालांकि, इस बार मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया क्योंकि कुत्ते का नाम रखने को लेकर सीधा किसी व्यक्ति की गरिमा और नाम से जोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे बेवजह का विवाद बता रहे हैं और कह रहे हैं कि नाम को लेकर इतना बड़ा हंगामा नहीं होना चाहिए था। वहीं, दूसरी ओर कई लोग कह रहे हैं कि अगर किसी के नाम को जानबूझकर अपमानित करने के इरादे से जानवर को दिया जाए, तो यह गलत है और इससे भावनाएं आहत होती हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह साफ होगा कि भूपेंद्र सिंह ने सच में आपत्तिजनक कमेंट की थी या फिर यह केवल गलतफहमी का नतीजा है।