{"_id":"68c538a5d68b8239430dfe05","slug":"shopkeeper-was-throwing-garbage-municipal-corporation-team-threw-all-the-garbage-in-front-of-the-shop-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दुकानदार सड़क पर फेंक रहा था कचरा, फिर सुबह पहुंची नगर निगम की टीम, सारा कूड़ा दुकान के आगे फेंका","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दुकानदार सड़क पर फेंक रहा था कचरा, फिर सुबह पहुंची नगर निगम की टीम, सारा कूड़ा दुकान के आगे फेंका
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: यह घटना डेली बाजार इलाके की है। वहां एक गिफ्ट और किराने की दुकान का कर्मचारी अपनी दुकान का कचरा और गत्ते के डिब्बे सड़क पर फेंक रहा था। उसी दौरान यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

दुकान वाले ने फैलाया कूड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @thewhatup
विज्ञापन
विस्तार
असम के तिनसुकिया शहर से एक दिलचस्प और सीख देने वाली घटना सामने आई है। यहां नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने एक दुकानदार को सबक सिखाने का ऐसा तरीका अपनाया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल यह दुकानदार बार-बार अपनी दुकान का कचरा सड़क पर फेंक देता था। सफाई कर्मचारी कई बार अपील कर चुके थे, लेकिन जब दुकानदार ने अपनी हरकत नहीं सुधारी तो इस बार निगम ने कुछ अलग करने का फैसला लिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
दुकान का कर्मचारी बाहर फेंक रहा था कचरा
यह घटना डेली बाजार इलाके की है। वहां एक गिफ्ट और किराने की दुकान का कर्मचारी अपनी दुकान का कचरा और गत्ते के डिब्बे सड़क पर फेंक रहा था। उसी दौरान यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तभी तिनसुकिया नगर बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार को पकड़ लिया। जब उससे पूछा गया तो उसने खुद स्वीकार किया कि यह कचरा उसकी दुकान का ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
नगर निगम ने उठाया यह कदम
आमतौर पर नगर निगम ऐसे मामलों में जुर्माना लगाता है, लेकिन इस बार टीम ने सोचा कि केवल जुर्माना लगाने से दुकानदार अपनी हरकतें नहीं छोड़ेगा। इसलिए उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए एक नया तरीका अपनाया। अगले ही दिन सुबह नगर निगम की टीम JCB मशीन लेकर मौके पर पहुंची। उन्होंने रात को फेंका गया सारा कचरा उठाया और सीधा उसी दुकानदार की दुकान के सामने डाल दिया। ताकि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो उसका स्वागत उसी के फेंके गए कचरे से हो।
लोगों ने की तारीफ
नगर निगम की इस अनोखी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इंस्टाग्राम पर @thewhatup नाम के पेज ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा तरीका हर उस शख्स के साथ अपनाना चाहिए जो सार्वजनिक जगहों को गंदा करता है। कमेंट्स में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा लगा, इंस्टाग्राम पर कुछ देखकर मुस्कुराया।” दूसरे ने इसे “UNO रिवर्स” कहा, यानी दुकानदार पर ही उसकी हरकत वापस लौटा दी गई। तीसरे ने लिखा, “ऐसा हर उस शख्स के साथ होना चाहिए जो पब्लिक जगहों पर कचरा फैलाता है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “जैसे को तैसा। कुछ लोगों को सिविक सेंस सिखाना नहीं, बल्कि उनके दिमाग में ठोकना पड़ता है।”