{"_id":"68e9e83e83b7ff71e20caf0a","slug":"girl-crosses-all-limits-sprays-pepper-spray-on-female-passengers-to-get-a-seat-video-goes-viral-on-internet-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: लड़की ने पार की सारी हदें, सीट पाने के लिए महिला यात्रियों पर छिड़क दिया मिर्ची स्प्रे, हुआ बवाल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: लड़की ने पार की सारी हदें, सीट पाने के लिए महिला यात्रियों पर छिड़क दिया मिर्ची स्प्रे, हुआ बवाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:34 AM IST
सार
Viral Video: दरअसल ट्रेन के महिला डिब्बे में हमेशा की तरह भीड़ भरी हुई थी। इसी दौरान एक युवती, जो हरे रंग के कपड़े पहने हुई थी। सीट न मिलने की वजह से नाराज हो गई। पहले उसने कोच में मौजूद एक अन्य महिला से बहस शुरू कर दी।
विज्ञापन
सीट के लिए लड़की ने छिड़क दिया मिर्ची वाला स्प्रे
- फोटो : एक्स@Ambar_SIFF_MRA
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता से एक अजीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह मामला लोकल ट्रेन की महिला कोच का है, जहां सीट को लेकर शुरू हुई बहस अचानक इतने बड़े विवाद में बदल गई कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना सीलदाह की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ट्रेन के महिला डिब्बे में हमेशा की तरह भीड़ भरी हुई थी। इसी दौरान एक युवती, जो हरे रंग के कपड़े पहने हुई थी। सीट न मिलने की वजह से नाराज हो गई। पहले उसने कोच में मौजूद एक अन्य महिला से बहस शुरू कर दी। धीरे-धीरे उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने अपना पर्स खोला और उसमें से पेपर स्प्रे की एक कैन निकाल ली। इसके बाद उसने वहां बैठी और खड़ी हुई महिलाओं की ओर स्प्रे करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
The woman entered a woman's only train compartment and couldn't get a seat, so she sprayed pepper spray on other women to get a seat 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/xmJIugdAtz
— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) October 9, 2025
लड़की ने सीट के लिए मुंह पर छिड़का मिर्ची वाला स्प्रे
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही युवती ने स्प्रे छिड़का, कोच के अंदर माहौल बिगड़ गया। कई महिलाओं को खांसी आने लगी और कुछ को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। बच्चे भी उस डिब्बे में मौजूद थे, जिन पर भी इस घटना का असर पड़ा। यात्रियों ने तुरंत युवती को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थी। गुस्से में वह लगातार झगड़ा करती रही।
लोगों ने की रोकने की कोशिश
इस बीच एक महिला यात्री ने चिल्लाते हुए सवाल किया, "तुमने ऐसा क्यों किया? यहां छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।" लेकिन लड़की ने उसकी बात का भी कोई जवाब नहीं दिया और अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा। जब माहौल और बिगड़ने लगा तो कई यात्रियों ने मिलकर उस महिला को घेर लिया। कुछ लोगों ने धमकी भी दी कि अगर उसने तुरंत यह हरकत बंद नहीं की तो पुलिस को बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूरे कोच में इस घटना से अफरातफरी मच गई। खांसी और घुटन के कारण महिलाएं परेशान हो गईं और कुछ यात्रियों को सीट बदलकर दूसरी तरफ खड़ा होना पड़ा। पेपर स्प्रे के कारण जो माहौल बना, उसने कुछ देर के लिए ट्रेन का सफर डरावना बना दिया।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस पूरे वाकये का वीडियो किसी यात्री ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सीट न मिलने पर इस तरह का व्यवहार करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक है। वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि आखिर ट्रेन में पेपर स्प्रे जैसी चीजें लेकर यात्रा कैसे की जा सकती हैं।