सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Family throws special baby shower for pregnant dog melting hearts on social media Video goes Viral

Viral Video: घरवालों ने की प्रेग्नेंट डॉगी की स्पेशल गोदभराई, सोशल मीडिया पर पिघला लोगों का दिल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 24 Nov 2025 05:08 PM IST
सार

Viral Video: यह खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @inkofjithin यानी जितिन ने शेयर किया है। क्लिप की शुरुआत में ही दिख जाता है कि घरवाले अपनी डॉगी को कितने प्यार से गोद भराई की तैयारियां करा रहे हैं।

विज्ञापन
Family throws special baby shower for pregnant dog melting hearts on social media Video goes Viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह कहानी जितनी प्यारी है, उतनी ही अनोखी भी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी का दिल पिघल जा रहा है। वजह है एक इंडियन फैमिली, जिसने अपनी प्रेग्नेंट पालतू डॉगी के लिए बिल्कुल उसी तरह गोद भराई की रस्म की, जैसे किसी घर की होने वाली मां के लिए की जाती है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, क्योंकि यह साफ दिखाता है कि पालतू जानवर अब सिर्फ घर की रखवाली करने वाले या खेलने-कूदने वाले साथी नहीं रहे, बल्कि परिवार के असली सदस्य बन चुके हैं। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @inkofjithin यानी जितिन ने शेयर किया है। क्लिप की शुरुआत में ही दिख जाता है कि घरवाले अपनी डॉगी को कितने प्यार से गोद भराई की तैयारियां करा रहे हैं। जैसे किसी गर्भवती महिला को हल्दी का तिलक लगाया जाता है, वैसे ही सबसे पहले उन्होंने डॉगी के माथे पर हल्दी लगाई। इसके बाद उसे बेहद प्यारी और आकर्षक ड्रेस पहनाई गई। फिर फूलों और छोटे-छोटे आभूषणों से उसे सजाया गया, जिससे वह बिल्कुल होने वाली मां की तरह तैयार दिख रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Jithin (@inkofjithin)




कुत्ते की हुई गोद भराई
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में गोद भराई की रस्म बहुत महत्व रखती है। इस मौके पर गर्भवती महिला को आशीर्वाद दिया जाता है कि उसकी डिलीवरी सुरक्षित हो और आने वाला बच्चा स्वस्थ रहे। यही परंपरा इस परिवार ने अपनी डॉगी के लिए निभाई, जो लोगों को बेहद भावुक कर रही है।

परिवार वालों ने भी बरसाया प्यार
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार डॉगी के आसपास बैठकर प्यार से रस्म पूरी कर रहा है। कोई उसके सिर पर हल्के से हाथ फेर रहा है तो कोई उसके सामने छोटे-छोटे फ़ूड आइटम रखकर उसे खुश कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि डॉगी पूरे समय बहुत आराम से और शांत बैठी रहती है, जैसे उसे भी एहसास हो कि यह खास पल उसी के लिए है। कई जगह वह कैमरे की ओर देखती है और उसके चेहरे पर एक सौम्य-सी खुशी दिखाई देती है। वीडियो के अंत में डॉगी कैमरे की ओर एक प्यारा-सा पोज भी देती है, जिसे देखकर लगता है जैसे वह खुद भी इस लाड़-प्यार का पूरा मजा ले रही हो। जितिन ने वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा, “मां बनने वाली हूं।” बस फिर क्या था, यह क्लिप देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed