{"_id":"6923fb93f7dc85baf60a0499","slug":"sister-in-law-started-coming-home-on-pretext-of-nephew-flirted-with-brother-in-law-wife-took-such-a-decision-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: भांजे के बहाने घर आने लगी साली, जीजा से हुआ नैन मटक्का, पत्नी ने दिया ऐसा फैसला कि सबके होश उड़ गए!","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: भांजे के बहाने घर आने लगी साली, जीजा से हुआ नैन मटक्का, पत्नी ने दिया ऐसा फैसला कि सबके होश उड़ गए!
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:25 PM IST
सार
Viral Video: अधिकतर मामलों में ऐसी स्थिति घर तोड़ने का कारण बन जाती है। दो बहनों का रिश्ता खराब हो जाता है, लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है। लेकिन इस केस में जो हुआ, वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
कहते हैं रिश्ते बड़ी मुश्किल से बनते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अजीबोगरीब कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है। ये मामला एक ऐसे परिवार का है, जहां सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल चल रहा था। पति-पत्नी और उनका बेटा, तीनों अपनी दुनिया में खुश थे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पत्नी की छोटी बहन अक्सर भांजे से मिलने के बहाने उनके घर आना शुरू कर देती है। धीरे-धीरे दोनों जीजा-साली की बातों का सिलसिला बढ़ता गया और कब ये बातचीत दिल की बात बन गई, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं हुआ। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अधिकतर मामलों में ऐसी स्थिति घर तोड़ने का कारण बन जाती है। दो बहनों का रिश्ता खराब हो जाता है, लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है। लेकिन इस केस में जो हुआ, वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। यह पूरा मामला दिल्ली के फैमिली कोर्ट का बताया जा रहा है, जिसे एडवोकेट संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में शेयर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by Adv Sandeep Verma (@advocate_sandeepverma127)
बिना हंगामे के पत्नी ने लिया यह फैसला
वकील के मुताबिक जीजा-साली का अफेयर धीरे-धीरे इतना बढ़ गया था कि अब छुपाना मुश्किल हो गया था। जब पत्नी को इस रिश्ते की भनक लगी, तब दोनों को लगा कि अब घर में तूफान आ जाएगा। लेकिन हुआ इसका उल्टा। पत्नी ने न तो हंगामा किया और न किसी तरह का ड्रामा। बल्कि उसने एक ऐसा फैसला लिया, जिसे सुनकर खुद वकील भी हैरान रह गए।
वकील को लगा पत्नी कर रही है मजाक
पत्नी ने वकील से साफ-साफ कहा कि वह अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार है और चाहती है कि उसके पति की शादी उसकी छोटी बहन से हो जाए। यह बात सुनकर पहले तो वकील को लगा कि शायद वह मजाक कर रही है, लेकिन जब महिला ने शांति से पूरी कहानी समझाई तो तलाक की प्रक्रिया शुरू करवाई गई। दोनों का लीगल तलाक हुआ और यह मामला यहीं खत्म हो जाता, लेकिन नहीं असली हैरानी तो तलाक के बाद शुरू हुई।
अपनी पत्नी को छोटी बहन की तरह किया तैयार
तलाक के बाद पत्नी खुद अपनी छोटी बहन को दुल्हन की तरह तैयार करती है। उसकी चूड़ी, मेकअप, कपड़े सब कुछ खुद हाथों से सजाकर उसे तैयार करती है। फिर वह अपने पूर्व पति और बहन को लेकर कोर्ट पहुंचती है ताकि दोनों की शादी कानूनी तौर पर हो सके। यह पूरा नजारा देखकर कोर्ट में बैठे लोग भी सन्न रह गए।