{"_id":"6923dc71616c5deee300c41f","slug":"mother-daughter-bold-dance-went-viral-people-got-angry-on-social-media-video-goes-viral-on-internet-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: मां-बेटी का बोल्ड डांस हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बोले- ये क्या देखने को मिल रहा है","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: मां-बेटी का बोल्ड डांस हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बोले- ये क्या देखने को मिल रहा है
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:48 AM IST
सार
Viral News: वीडियो में लड़की काले आउटफिट में है और उसकी मां मैरून टॉप और ढीली सलवार पहने हुए है। दोनों किसी देसी बीट पर बिना किसी हिचक के, फुल एनर्जी में नाच रही हैं। चेहरे पर एकदम नॉर्मल एक्सप्रेशन न ओवर एक्टिंग, न दिखावा, बस एकदम कैंडिड अंदाज।
विज्ञापन
मां-बेटी के डांस को देख भड़के लोग
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर कब कौन किस वजह से वायरल हो जाए, इसका कोई पैटर्न नहीं है। कभी कोई फनी वीडियो छा जाता है। कभी किसी का टैलेंट तो कभी किसी की सादगी लोगों का दिल जीत लेती है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब घूम रहा है, जिसमें न किसी महंगी शूटिंग की जरूरत थी और न किसी बड़े प्रोडक्शन की। बस एक खुले आंगन में मां और बेटी दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका कॉन्फिडेंस और एटिट्यूड देखकर कई लोगों का दिल खुश हो गया, लेकिन वहीं कुछ लोगों की भौंहें भी चढ़ गईं। वजह यह है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस को अश्लील बता रहे हैं और जमकर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में लड़की काले आउटफिट में है और उसकी मां मैरून टॉप और ढीली सलवार पहने हुए है। दोनों किसी देसी बीट पर बिना किसी हिचक के, फुल एनर्जी में नाच रही हैं। चेहरे पर एकदम नॉर्मल एक्सप्रेशन न ओवर एक्टिंग, न दिखावा, बस एकदम कैंडिड अंदाज। यही सादगी वीडियो को अलग बनाती है, लेकिन इसी एक्सप्रेशन और बोल्ड स्टाइल को कई लोग गलत बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि मां-बेटी को ऐसे स्टेप नहीं करने चाहिए थे तो कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश बता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां-बेटी के डांस को देख भड़के लोग
हालांकि, वीडियो के वायरल होने का असली कारण इसका रियल और रिलेटेबल होना है। आजकल इंटरनेट पर ज्यादातर चीजें बहुत फिल्टर की हुई नजर आती हैं। लाइटिंग सेटअप, मेकअप, कैमरा एंगल, स्टूडियो लुक वगैरह। लेकिन यह वीडियो एकदम नेचुरल है, जैसे घर की किसी फैमिली मोमेंट को किसी ने फोन निकालकर रिकॉर्ड कर लिया हो। शायद इसी वजह से लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। कई यूजर्स को इस वीडियो में मां-बेटी की बॉन्डिंग बहुत प्यारी लगी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन सोशल मीडिया है, तो आलोचना भी साथ-साथ चलती है। वीडियो पर कमेंट्स में दो तरह के लोग दिख रहे हैं। एक जो उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं और दूसरे जो इसको लेकर नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा, “मां-बेटी के रिश्ते की मर्यादा होती है, ऐसा कंटेंट ठीक नहीं लगता।” दूसरे ने कहा, “अब वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं।” वहीं तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आपके घरवालों को पता है आप ऐसा कंटेंट पोस्ट करते हैं?”