सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A young man performed a deadly stunt on a railway bridge hanging from the tracks and openly challenging death

Viral Video: रेलवे पुल पर युवक ने किया जानलेवा करतब, पटरियों से लटककर मौत को दी खुली चुनौती फिर जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 24 Nov 2025 09:58 AM IST
सार

Viral Video: आम लोगों के लिए यह कसरत नहीं बल्कि एक बड़ा स्टंट माना जाएगा। वीडियो में दिख रहा युवक कभी पुल के ऊपर तो कभी नीचे उलट-पुलट कर एक्सरसाइज करता है। उसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है।

विज्ञापन
A young man performed a deadly stunt on a railway bridge hanging from the tracks and openly challenging death
पटरियों के पास स्टंट करता दिखा शख्स - फोटो : इंस्टाग्रामfitneeskit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे ट्रैक और पुल जैसी जगहों पर किसी भी तरह का स्टंट करने से बचना चाहिए। ऐसे खतरनाक करतब न सिर्फ स्टंट करने वाले की जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि वहां से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा और उनके शेड्यूल पर भी सीधा असर डालते हैं। इंटरनेट पर वायरल होने वाले कई वीडियो यही दिखाते हैं कि लोग थोड़ी-सी लोकप्रियता के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। इसमें एक युवक रेलवे ब्रिज से लटककर तरह-तरह की कसरतें करता दिखाई देता है। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आम लोगों के लिए यह कसरत नहीं बल्कि एक बड़ा स्टंट माना जाएगा। वीडियो में दिख रहा युवक कभी पुल के ऊपर तो कभी नीचे उलट-पुलट कर एक्सरसाइज करता है। उसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। उसके किए हुए ये करतब इतने खतरनाक हैं कि साफ समझ आता है कि थोड़ी-सी भी चूक उसकी जान ले सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Md sawed Ansari (@fitneeskit)




पटरियों के पास स्टंट करता दिखा शख्स
वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने रेलवे पुल पर शूट किए गए दो अलग-अलग क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। पहली रील में वह रेलवे ब्रिज की पटरियों के बीच खड़े होकर कठिन एक्सरसाइज करता दिखता है। यह जगह किसी भी हाल में ऐसी हरकतों के लिए सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। दूसरी रील में वह पुल के किनारे से नीचे की ओर लटक कर खुद को ऊपर-नीचे खींचता हुआ दिखाई देता है। यह बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे कोई व्यक्ति जिम में पुल-अप्स कर रहा हो। नीचे गहरी खाई है और ऊपर ट्रेन गुजरने का रास्ता है। इन दोनों के बीच इस तरह का करतब करना किसी भी समझदार इंसान के लिए डर पैदा करने वाला है।

जानलेवा स्टंट देख सब हुए दंग
इन वीडियोज में उसका आत्मविश्वास तो दिखता है, लेकिन इसके साथ-साथ खतरा और लापरवाही भी साफ नजर आती है। इसके बावजूद वह इन्हें चैलेंजिंग और आकर्षक कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करता है। मानो यह किसी फिटनेस चैलेंज का हिस्सा हों। जबकि सच यह है कि फिटनेस और जानलेवा स्टंट में बहुत बड़ा अंतर होता है। फिटनेस शरीर को मजबूत बनाने के लिए की जाती है। लेकिन ऐसे स्टंट किसी भी पल बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो का स्थान और समय स्पष्ट नहीं है। यह कब और कहां शूट किया गया, इसकी किसी तरह की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिर भी पिछले दो दिनों से ये दोनों रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन्हें बड़ी संख्या में देख रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे बेवकूफाना स्टंट बता रहे हैं तो कुछ इसे खतरनाक ट्रेंड का हिस्सा मान रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed