{"_id":"69244787835e800d3007d312","slug":"mother-went-to-the-museum-of-dead-bodies-but-what-she-saw-there-shocked-her-in-a-viral-news-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: मुर्दों के म्यूजियम गई मां, लेकिन वहां जो दिखा, उसने झकझोर कर रख दिया, पहचाना अपने ही बेटे का शव?","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: मुर्दों के म्यूजियम गई मां, लेकिन वहां जो दिखा, उसने झकझोर कर रख दिया, पहचाना अपने ही बेटे का शव?
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:25 PM IST
सार
Viral News: दरअसल, 54 साल की किम एरिक इस म्यूजियम की रियल बॉडीज एग्जीबिशन में घूमने गई थीं। जैसे ही वह हॉल में पहुंचीं, उनकी नजर एक ऐसे अवशेष पर पड़ी जिसे देखते ही उनका दिल दहल गया। किम का कहना है कि वह शरीर उनके बेटे का है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के लास वेगास में इन दिनों एक अजीब-सा मामला चर्चा में है, जहां एक ऐसा म्यूजियम है जो इंसानों के असली शवों को संभालकर उनकी प्रदर्शनी लगाता है। लोग यहां घूमते हुए शरीर के अलग-अलग हिस्से, अंग और संरक्षित अवशेष देखते हैं। लेकिन हाल ही में यहां एक महिला पहुंची और जो उसने देखा, उसने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल, 54 साल की किम एरिक इस म्यूजियम की रियल बॉडीज एग्जीबिशन में घूमने गई थीं। जैसे ही वह हॉल में पहुंचीं, उनकी नजर एक ऐसे अवशेष पर पड़ी जिसे देखते ही उनका दिल दहल गया। किम का कहना है कि वह शरीर उनके बेटे का है जिसकी मौत 2012 में हुई थी। उनका दावा है कि उनके बेटे की खाल उतार दी गई थी और उसके शरीर के अंदरुनी अंगों को प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया है। किम को यकीन हो गया कि यह प्रदर्शन में रखा हुआ शरीर किसी और का नहीं बल्कि उनके बेटे क्रिस का है। इसी वजह से उन्होंने म्यूजियम से सख्ती से डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
म्यूजियम ने महिला के दावे को बताया गलत
लेकिन दूसरी तरफ म्यूजियम का कहना है कि महिला का दावा गलत है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वहां रखा गया शव क्रिस का नहीं है। पुलिस ने भी महिला की शिकायत के बाद पूरे मामले को खंगाला और बताया कि क्रिस की मौत आत्महत्या के चलते हुई थी और उनके अनुसार उसके शव को पूरी तरह कानूनी तरीके से संभाला गया था। यानी पुलिस और म्यूजियम दोनों इस बात से इनकार कर रहे हैं कि वहां रखा शरीर किम के बेटे का है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने किम के सपोर्ट में आवाज उठाना शुरू कर दिया। जैसे ही उनका दावा वायरल हुआ, लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा कि मां का दिल कभी गलत नहीं होता। अगर उसने अपने बच्चे को पहचाना है तो इस बात की जांच जरूर होनी चाहिए। एक और यूज़र ने कमेंट किया कि डीएनए टेस्ट करवा लेना ही सबसे सही तरीका है ताकि सारी शंकाएं दूर हो सकें। कुछ लोगों ने तो म्यूजियम की भी जांच की मांग कर दी कि आखिर ये शरीर आते कहां से हैं और इन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जाता है।