{"_id":"68b956824f347266f600f3d6","slug":"gurgaon-traffic-only-one-solution-left-2-guys-carry-scooty-on-head-in-jam-video-goes-viral-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: ट्रैफिक में फंसे लड़कों ने लगाया देसी जुगाड़, बचने के लिए किया ऐसा काम, जो शायद लोग सोच भी नहीं सकते","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: ट्रैफिक में फंसे लड़कों ने लगाया देसी जुगाड़, बचने के लिए किया ऐसा काम, जो शायद लोग सोच भी नहीं सकते
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 02:36 PM IST
सार
Viral Video: ट्रैफिक जाम से लोग परेशान तो हो ही रहे हैं, लेकिन साथ ही सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों गाड़ी भी रास्ते में खराब हो जा रही है। स्कूटी खराब होने के बाद जाम में फंसे दो शख्स उसे सिर पर उठाए दिख रहे हैं।
विज्ञापन
ट्रैफिक में फंसे लड़कों ने लगाया देसी जुगाड़
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश की वजह से सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। भारी बारिश की वजह से आए दिन राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा है। इसके कारण लोगों के दफ्तर से घर और घर से दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कई जुगाड़ लगा रहे हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं।
Trending Videos
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान तो हो ही रहे हैं, लेकिन साथ ही सड़कों पर पानी भरने की वजह से लोगों गाड़ी भी रास्ते में खराब हो जा रही है। स्कूटी खराब होने के बाद जाम में फंसे दो शख्स उसे सिर पर उठाए दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज्यादातार गाड़ियों पर HR नंबर लिखा है। ऐसे में यह वीडियो हरियाणा का हो सकता है। जहां ट्रैफिक जाम से थक हारकर दो बंदे अपने स्कूटी को अपने सिर पर ही लाद लेते हैं और उसे उठाकर ले जा रहे हैं। 12 सेकेंड में वीडियो में दोनों उस स्कूटर को जाम से बचाकर ले जाते दिख रहे हैं। अब साफ नहीं है कि जाम के कारण उन्होंने ऐसा किया है और सड़कों पर पानी भरने से उनकी स्कूटी खराब हो गई है। ट्रैफिक जाम से बचने का यह कोई तरीका नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Gurgaon Locals | Food | Travel | lifestyle ✨ (@gurgaon_locals)
Viral Video: बस में लड़की के साथ बूढ़े अंकल लगातार कर रहे थे गंदी हरकत, कैमरे में रिकॉर्ड हुई सारी करतूत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर @gurgaon_locals नाम के अकाउंट से वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन लिखा है ‘गुड़गांव के ट्रैफिक का एकमात्र समाधान’। इस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं, जबकि पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
Viral Video: अकेले काबुल घूमने गई भारतीय महिला ट्रैवलर, अचानक से नाके पर मिल गई तालिबानी पुलिस, फिर जो हुआ...
एक शख्स ने लिखा है- स्कूटी ही उठा ली, वाह! एक अन्य शख्स ने लिखा है कि रोज स्कूटी मुझे ले आती है, आज मैं स्कूटी को ट्रैफिक में फंसने नहीं दूंगा, आज मैं स्कूटी को ले जाउंगा घर, जैसे वो मुझे ले जाती है।