सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Husband was having fun at a tea stall angry wife arrived and dragged him by the collar Video goes Viral

Video: चाय की दुकान पर मस्ती कर रहा था पति, गुस्से से भरी पत्नी पहुंची और कॉलर पकड़कर घसीट ले गई फिर...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 18 Nov 2025 04:56 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में दिखता है कि एक चाय की दुकान पर माहौल बिल्कुल चहल-पहल वाला है। कुछ लोग चाय पी रहे हैं, कुछ गपशप में डूबे हैं। दोस्तों का वह ग्रुप भी मजे से बैठा बातचीत कर रहा है, मानो दुनिया की कोई चिंता ही न हो।

विज्ञापन
Husband was having fun at a tea stall angry wife arrived and dragged him by the collar Video goes Viral
पति को कॉलर से पकड़कर खिंचती है पत्नी - फोटो : इंस्टाग्रामa_arfi12
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्सर कहा जाता है कि शादीशुदा जिंदगी सबसे दिलचस्प सफर होता है। कभी पटरी बखूबी चलती है तो कभी छोटे-छोटे झटकों से पूरा रिश्ता हिल जाता है। पति-पत्नी के बीच नोकझोंक, प्यार, झगड़े सब चलता रहता है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग घंटों चर्चा करते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह बाकी सब पर भारी पड़ गया। एक पति चाय की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ आराम से बैठे गप्पे मार रहा था, लेकिन तभी उसकी पत्नी वहां ऐसे अंदाज में पहुंची कि पूरा मोहल्ला देखता रह गया। लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं और इंटरनेट पर भी हड़कंप मच गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि एक चाय की दुकान पर माहौल बिल्कुल चहल-पहल वाला है। कुछ लोग चाय पी रहे हैं, कुछ गपशप में डूबे हैं। दोस्तों का वह ग्रुप भी मजे से बैठा बातचीत कर रहा है, मानो दुनिया की कोई चिंता ही न हो। तभी अचानक दूर से एक महिला तेज कदमों से दुकान की तरफ आती हुई नजर आती है। उसके चेहरे पर साफ दिखता है कि कुछ तो गड़बड़ है। जैसे ही वह पास पहुंचती है, बिना कुछ बोले सीधे अपने पति का कॉलर पकड़ लेती है और उसे झटके से उठाकर वहां से खींच ले जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by MD Aarfi Nawab (@a_arfi12)




पति को कॉलर से पकड़कर खिंचती है पत्नी
यह सब इतनी तेजी से होता है कि उसके दोस्तों को समझ ही नहीं आता कि अभी-अभी हुआ क्या। कुछ सेकंड के लिए माहौल बिल्कुल सन्नाटा हो जाता है। दोस्तों के चेहरे ऐसे लग रहे थे जैसे किसी ने उनके सामने लाइव ड्रामा स्टेज पर शुरू कर दिया हो। हर कोई एक-दूसरे का मुंह देखने लगता है कि अब क्या होगा। फिर जैसे ही पत्नी अपने पति को खींचते हुए आगे बढ़ती है, उसके दोस्त भी हड़बड़ा कर पीछे-पीछे भागते हैं। शायद यह समझने के लिए कि मामला आखिर है क्या। वीडियो यहां ही कट जाता है, लेकिन इस छोटे से क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह पूरी घटना चाय की दुकान के ठीक सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसी फुटेज को इंस्टाग्राम पर MD Aarfi Nawab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट की तो बाढ़ ही आ गई है। किसी ने लिखा, “भाई की बीवी तो बिल्कुल खतरनाक लग रही है।” एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “दोस्तों को बचाना चाहिए था, लेकिन सबके सब चुप्पी मार गए।” वहीं एक और कमेंट था, “भाभी का रौब जबर्दस्त है, दोस्तों की तो बोलती ही बंद हो गई।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed